10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेखा ”मां” ने अमिताभ बच्‍चन की बहू के लिए लिखा इमोशनल खत, पढ़ें क्‍या लिखा

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्‍चन की बहु अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बीच एक खूबसूरत रिश्‍ता है. कई खास मौकों पर दोनों को एकसाथ देखा गया है. अब बॉलीवुड की ‘उमराव जान’ ने एक मैगजीन में ऐश्‍वर्या के नाम एक इमोशनल खत लिखा है और उनके प्रति अपना प्‍यार जाहिर किया है. […]

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्‍चन की बहु अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बीच एक खूबसूरत रिश्‍ता है. कई खास मौकों पर दोनों को एकसाथ देखा गया है. अब बॉलीवुड की ‘उमराव जान’ ने एक मैगजीन में ऐश्‍वर्या के नाम एक इमोशनल खत लिखा है और उनके प्रति अपना प्‍यार जाहिर किया है. रेखा ने खत की शुरुआत ‘मेरी ऐश’ से की है.

रेखा ने खत में लिखा, तुमने हर रोल को बखूबी निभाया है फिर वो रीयल लाईफ से जुड़ा हो गया रील लाईफ से.तुम्‍हारे जैसी महिला उस नदी की तरह होती है जो बिना किसी बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है. वो अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि व‍ह अपनी पहचान खोने नहीं देगी.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ भले ही लोग ये भूल जायें कि तुमने क्‍या कहा, तुमने क्‍या किया, लेकिन वो कभी ये नहीं भूल पायेंगे कि तुमने कैसा एहसास कराया. तुम हिम्‍मत की जीती जागती मिसाल हो. तुम अपनेआप में संपूर्ण हो, तुम्‍हें दुनिया में कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं है.’

‘मुकद्दर का सिकंदर’ अभिनेत्री ने लिखा,’ बेबी, तुमने एक लंबा सफर तय किया है. कई रुकवटों को पार किया और हैरान करनेवाली ऊंचाई हासिल की है.’

रेखा ने लिखा,’ तुम्‍हें जो भी रोल मिले, तुमने उसे बेहतरीन तरीके से निभाया, पर आराध्‍या की मां का तुम्‍हारा किरदार मुझे सबसे ज्‍यादा खुशी देता है. तुम्‍हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं. बहुत सारा प्‍यार, जीते रहो…रेखा मां.’

बता दें कि ऐश्‍वर्या राय, रेखा को ‘मां’ कहकर पुकारती हैं. फिल्म ‘जज्बा’ के लिए जब रेखा उन्हें अवॉर्ड दे रही थीं, तब ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मां से इस पुरस्कार को पाना सम्मान की बात है’ रेखा ने जबाव दिया था, ‘उम्मीद करती हूं कि कई सालों तक आपको पुरस्कार देती रहूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें