27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B”Day: आलिया भट्ट ने खुद को ऐसे किया बर्थडे विश, खोला ये दिलचस्‍प राज

बॉलीवुड की चुलबुली और एनर्जीफुल एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्‍मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आलिया ने अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘राजी’ की एक तसवीर शेयर करते हुए अपने होने का मायना बताया और खुद को बर्थडे विश किया. आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे व्‍यस्‍त और चर्चित अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं. […]

बॉलीवुड की चुलबुली और एनर्जीफुल एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 25वां जन्‍मदिन मना रही हैं. इस मौके पर आलिया ने अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘राजी’ की एक तसवीर शेयर करते हुए अपने होने का मायना बताया और खुद को बर्थडे विश किया. आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे व्‍यस्‍त और चर्चित अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं.

आलिया ने खुद के फिल्‍मी करियर के बारे में दिलचस्‍प खुलासा करते हुए बताया,’ वो फिल्‍में रोजी-रोटी के लिए नहीं करतीं, बल्कि उनकी फिल्‍में उन्‍हें जीने की वजह देती है! आलिया के मुताबिक फिल्‍मों के जरिये ही उन्‍हें यह अहसास होता है कि वो जिन्‍दा है!

आलिया ने हाल ही में राजी की शूटिंग पूरी की हैं और अब वे रणवीर सिंह के साथ ‘गली ब्‍वॉय’ की शूटिंग में बिजी है. इसके अलावा वे रणबीर सिंह के साथ ‘ब्राह्मास्‍त्र’ की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.

आलिया अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. उनका दिन सूर्य नमस्‍कार से शुरू होता है. वे अपने हाथ, पैर की हड्डियों को जिधर चाहे उधर मोड़ सकती हैं, उनके करतब देखकर कोई भी अपने दांतों तले उंगली दबा ले.

आलिया ने साल 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली ही फिल्‍म सुपरहिट रही थी और दर्शकों ने इस खूबसूरत चेहरे की एक्टिंग और मेहनत की खूब तारीफ की थी. आलिया ने इस फिल्‍म के लिए अपना 16 किलो वजन घटाया था.

आलिया को पार्टी करने का बेहद शौक है. एक बातचीत में ‘हाइवे’ अभिनेत्री ने बताया था कि वे अपने पिता महेश भट्ट की तरह के किसी लड़के से शादी नहीं करना चाहेंगी. उनके सपनों का राजकुमार ऐसा होगा जो उनका दोस्‍त हो और फन‍ लविंग हो.

आलिया अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन के बेहद करीब हैं. वे अक्‍सर बहन के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती हैं. आज भी आलिया हवाई यात्रा के दौरान नर्वस हो जाती है.

कभी शाहरुख खान, रणबीर कपूर और शाहिद कपूर आलिया के क्रश थे. खास बात यह है कि आलिया शाहरुख और शाहिद संग काम कर चुकी हैं, अब रणबीर के साथ उनकी फिल्‍म जल्‍द रिलीज होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें