17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ” को लेकर फिर सुर्खियों में रामगोपाल वर्मा, जा सकते हैं जेल!

मुंबई : फिल्‍ममेकर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्‍म ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि रामगोपाल वर्मा ने हैदराबाद के पांच सितारा होटल में एडल्‍ट फिल्‍म ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ की शूटिंग की है. इस कार्यकर्ता का दावा है कि उनके […]

मुंबई : फिल्‍ममेकर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्‍म ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एक महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया है कि रामगोपाल वर्मा ने हैदराबाद के पांच सितारा होटल में एडल्‍ट फिल्‍म ‘गॉड सेक्‍स एंड ट्रुथ’ की शूटिंग की है. इस कार्यकर्ता का दावा है कि उनके पास इस फिल्‍म में काम कर रही अमेरिकी पोर्न स्‍टार मिया मालकोवा की उस समय की कुछ तसवीरें है जब वे शूटिंग के लिए भारत आई थीं.

ग्रेट आन्‍ध्रा की रिपोर्ट के अनुसार एक्टिविस्‍ट ने फिल्‍म की शूटिंग के हैदराबाद में होने की बात का सुबूत होने की बात कही है. अगर ऐसा होता है तो निर्देशक को जेल जाना पड़ सकता है. जबकि रामगोपाल वर्मा इस फिल्‍म की शूटिंग यूरोप में करने की बात कहते आये हैं.

कार्यकर्ता का कहना है कि भारत में पोर्न फिल्‍माने पर रामगोपाल वर्मा पर कार्रवाई होनी चाहिए. समाजसेवी का कहना है कि सोशल मीडिया में भी फिल्‍म के शूटिंग के वक्‍त की कुछ तसवीरें हैं जिसमें रामगोपाल वर्मा के टॉलीवुड कुछ दोस्‍त नजर आ रहे हैं. इस मामले में होटल के स्‍टाफ पर भी कार्रवाई हो सकती है.

बता दें कि रामगोपाल वर्मा पर गॉड सेक्‍स और ट्रुथ को लेकर पहले ही पुलिस केस हो चुका है. एक महिला संगठन ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि निर्देशक ने अपनी फिल्‍म के जरिये महिलाओं का अपमान किया है. संगठन ने इस फिल्‍म को अश्‍लील भी बताया था. मामले को लेकर रामू शनिवार को हैदराबाद पुलिस के सामने पेश हुए थे.

गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा की यह फिल्‍म 26 जनवरी को रिलीज होनी थी लेकिन लगातार हो रहे विवाद के चलते वर्मा ने इस फिल्‍म को ऑनलाइन रिलीज कर दिया. वर्मा के खिलाफ इंफोर्मेशन टेक्नोलजी सेक्शन 67 और इंडियन पैनल कोड की धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा था, लोग मुझे गालियां दे रहे हैं, मुझे पागल और साइको कह रहे हैं. मुझे गोली मार देने के बात कही जा रही है. इस मामले में मेरे वकील जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं. आगे से मैं जांच और इस मामले के बादे में नहीं बोलूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें