7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढें, सेलिब्रिटी के साथ यौनशोषण की घटना पर क्या बोलीं अभिनेत्री कल्कि

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने एक बातचीत में कहा कि बॉलीवुड में कोई भी हीरोइन यौनशोषण के खिलाफ आवाज इसलिए नहीं उठाती, क्योंकि उनका कैरियर दांव पर लगा होता है. कल्कि पहले भी कई बार महिलाओं पर होने वाले यौनशोषण के मामले में अपनी बात बेबाकी से रखती आयी हैं. वह कहती हैं, […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने एक बातचीत में कहा कि बॉलीवुड में कोई भी हीरोइन यौनशोषण के खिलाफ आवाज इसलिए नहीं उठाती, क्योंकि उनका कैरियर दांव पर लगा होता है. कल्कि पहले भी कई बार महिलाओं पर होने वाले यौनशोषण के मामले में अपनी बात बेबाकी से रखती आयी हैं.

वह कहती हैं, ‘ जब एक सेलिब्रिटी के साथ किसी तरह की कोई यौनशोषण से संबंधित किसी भी तरह की घटना होती है, तो उसकी सुर्खियां पढ़ने-सुनने में बहुत अच्छी लगती हैं. एक सिलेब्रिटी के लिए यौनशोषण के खिलाफ आवाज उठाना कठिन होता है, इसकी वजह है कि उनका कैरियर दांव पर लगा होता है. मुझे लगता है यौनशोषण के विरोध में सभी को मिल कर आवाज उठानी चाहिए, ऐसा क्यों? कि सिर्फ सेलिब्रिटी ही इस मुद्दे पर बात करे… मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. ‘ कल्कि आगे कहती हैं, ‘मैंने कई बार बताया था कि जब मैं छोटी थी, तब मैं यौनशोषण का शिकार हुई थी, बाद में मैंने इससे बाहर निकलने के लिए बहुत काम किया था.

परिवार और दोस्तों की मदद से मैंने अपने आपको इससे बाहर निकाला था. मुझे लगता है इस बात हो हेडलाइन बनाने के लिए बात नहीं करना चाहिए, इसलिए मैं भी ज्यादा बात नहीं करूंगी. कल्कि कहती हैं कि यौनशोषण पर बात करने के लिए यदि कोई एक खुला प्लेटफॉर्म है, जहां पर अपनी पहचान बताये बिना इस मामले पर बात की जा सकती है तो बेहतर है. जैसे #metoo कैंपेन पर लोगों ने खुल कर बात की थी, ऐसे प्लेटफॉर्म में जो लोग बात करना चाहते हैं, वह बात कर सकते हैं, जो सहज नहीं है वह बात न करें, लेकिन वह खुद को अकेला महसूस नहीं करें. उनको यह भरोसा तो रहेगा ही कि उनके साथ तमाम लोग खड़े हैं.

हम तो कपड़े पहनने की बात पर भी रोज लड़ रहे हैं : ‘बॉलीवुड में लिंग के आधार पर भेदभाव होने की बात पर कल्कि ने कहा, ‘इस तरह के भेदभाव तो रोज की बात हो गयी है, हम तो कपड़े पहनने की बात पर भी रोज लड़ रहे हैं. अगर कहानी की डिमांड है तो मुझे सेक्स सीन करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है… लेकिन, कभी-कभी लगता है कि बिकनी पहन कर कोई खास सीन शूट करना आखिर क्यों जरूरी है. मेरे बहुत से ऐसे दोस्त हैं, जो इन दिनों अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं, उनके साथ कभी-कभी कोई-न-कोई छेड़छाड़ की घटना हो ही जाती है या कुछ-न-कुछ तो हो ही जाता है. ‘ कल्कि आगे कहती हैं, ‘यौनशोषण को खत्म करने के लिए लड़ना पड़ेगा, लेकिन हम इस मामले में हर तरह से नहीं लड़ सकते, हमें इसके लिए एक लड़ाई का तरीका चुनना होगा. किसी के साथ यदि यौनशोषण हुआ है तो उसे इस बात को अपने अंदर नहीं छुपाना चाहिए, पीड़ित को किसी-न-किसी से बात तो करनी ही होगी. ‘ कल्कि कोचलिन इन दिनों डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म गल्ली बॉय शूट कर रही हैं. इस फिल्म में वह रैप करती हुई नजर आयेंगी. यह पहला मौका होगा जब वह बड़े पर्दे पर रैप करते हुए दिखेंगी. रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म को जोया भी को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें