बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में काम करके दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स और पॉपुलैरिटी के अनुसार एक रिपोर्ट आई है, जिसमें टॉप 10 की लिस्ट में दो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शामिल है. पिछले कुछ सालों से हॉलीवुड में काम कर रहीं प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में तो हैं, लेकिन पद्मावत से मिली प्रसिद्धि की वजह से दीपिका ने इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को रैकिंग के मामले मेंपछाड दिया है. जानें टॉप टेन लिस्ट…
‘द हॉलीवुड रिपोर्टर्स’ के एक खबर के मुताबिक दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में तीसरी पोज़ीशन पर हैं. इस अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और गूगल प्लस पर पॉपुलैरिटी के आधार पर ‘मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स’ लिस्ट में टॉप 10 की रैकिंग दी गई है. दीपिका इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और प्रियंका को इस सूची में 8वीं जगह मिली है.
यहां भी पढ़ें : सनी देओल का वो ‘सच’ जानकार टूट गई थीं अमृता सिंह
पहले पायदान पर द रॉक के नाम से पहचाने जानेवाले ड्वेन जॉनसन जगह बनाने में सफल हुए हैं. उनकी हाल में आई कई फिल्मों ने दुनियाभर को प्रभावित किया. जुरासिक पार्क, बेवॉच, जुमांजी 2, द फेट ऑफ द फ्यूरियस और सैन एंड्रियाज जैसी कई एक्शन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है.
टॉप 10 की ‘मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स’ की लिस्ट में दूसरे स्थान पर केविन हार्ट, चौथे पर बॉबी ब्राउन, पांचवें पर विल स्मिथ, छठवें पर डव कैमरून, सातवें पर जेनिफर लोपेज, नौंवे पर गाल गाडोट और दसवें पर नोह श्नैप ने जगह बनाई है. यह सभी रैकिंग हॉलीवुड रिपोर्ट्स के टॉप एक्टर्स चार्ट में दी गई है. वेबसाइट की खबर के अनुसार ताबिक यह ग्लोबल डाटा सोशल मीडिया एनेलेटिक्स कंपनी MVPindex द्वारा उपलब्ध कराया गया है.