जयपुर : ‘पद्मावत’ का विरोध कर रहे राजपूत करणी सेना ने फिल्म मणिकर्णिका के मुद्दे पर आज सर्व ब्राह्मण महासभा को समर्थन देने की घोषणा की. करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म मणिकर्णिका में इतिहास को गलत ढंग से पेश किये जाने को लेकर विरोध कर रहे सर्व ब्राह्मण महासभा को करणी सेना अपना समर्थन देती है. वह सर्व ब्राहमण महासभा के साथ है.
Advertisement
करणी सेना और सर्व ब्राह्मण महासभा मिलकर करेंगे ‘मणिकर्णिका” का विरोध
जयपुर : ‘पद्मावत’ का विरोध कर रहे राजपूत करणी सेना ने फिल्म मणिकर्णिका के मुद्दे पर आज सर्व ब्राह्मण महासभा को समर्थन देने की घोषणा की. करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म मणिकर्णिका में इतिहास को गलत ढंग से पेश किये जाने को लेकर विरोध कर रहे सर्व ब्राह्मण महासभा […]
इधर, सर्व ब्राहमण महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलकर उन्हें फिल्म मणिकर्णिका में इतिहास को गलत ढंग से पेश किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया कि महासभा ने राज्यपाल से ‘मणिकर्णिका’ के निर्माता से फिल्म में इतिहास को गलत ढंग से नहीं दिखाये जाने को लेकर शपथ पत्र लेने की मांग की है.
गौरतलब है कि सर्व ब्राह्मण महासभा फिल्म मणिकर्णिका में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को एक विदेशी की प्रेमिका बताये जाने को लेकर फिल्म का विरोध कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement