बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. भारी विवाद के बाद रिलीज हुई इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है. लेकिन इन सबके बीच वे अपने एक और बयान को लेकर एकबार फिर चर्चा में आ गई हैं. ‘पद्मावत’ की सक्सेस इंज्वॉय कर रही दीपिका हाल ही में अपनी बहन अनीषा पादुकोण के साथ अभिनेत्री नेहा धूपिया के शो ‘वोग बीएफएफ’ में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ के बारे में एक चौंकानेवाली बात कह डाली है.
इस शो में दोनों बहनों ने दिल खोलकर बातें की. पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि कथित तौर पर रणवीर सिंह और उनके परिवार के साथ मालदीव में नया साल मनाकर लौटीं दीपिका पादुकोण ने इस वेकेशन के दौरान रणवीर संग सगाई कर ली है. वोग बीएफएफ की होस्ट नेहा ने दीपिका को अपना हाथ दिखाने के लिए कहा, उन्होंने कोई भी अंगूठी नहीं पहन रखी थी.
इसके बाद नेहा शो में दीपिका में शादी के बारे में कई सवाल पूछने लगी. एक्ट्रेस ने पूछा कि वो शादी में डिजायनर मनीष मल्होत्रा और सब्यसाची में किसके डिजाइन किये हुए कपड़े पहनना चाहेंगी. दीपिका ने सब्यसाची का नाम लिया.
दीपिका ने बातों-बातों में यह भी बताया कि वे किस अभिनेत्री को शादी नहीं नहीं बुलानेवाली हैं. जब नेहा ने उनसे पूछा कि क्या वो शादी में कैटरीना कैफ को इनवाइट करेंगी, तो जवाब में दीपिका ने कहा- नो चांस. दीपिका की इस बात से लगता है कि उनके और कैटरीना के बीच अभी भी सबकुछ ठीकठाक नहीं हुआ है.
बता दें कि रणवीर सिंह से पहले दीपिका का नाम रणबीर कपूर संग जोड़ा जाता था. साल 2008 की फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ के बाद दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवा लिया था. लेकिन फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान रणबीर की कैटरीना कैफ से नजदीकियां बढ़ने लगी और दीपिका और रणबीर के बीच दूरियां आ गई.
खैर इन सब बातों को कई साल बीत चुके हें. ब्रेकअप के दौरान रणबीर कपूर ने सबकुछ भुलाकर फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी (2013)’ और ‘तमाशा (2015)’ जैसी फिल्मों में काम किया. दीपिका और रणबीर को रिश्ता दोस्ताना है, पर शायद दीपिका और कैटरीना के रिश्ते अब भी सुधर नहीं पाये हैं.