मुंबई:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के बीते लम्हों को याद कर बेहद भावुक हो गये. अमिताभ बच्चन ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर एक तसवीर पोस्ट की है और उसे याद कर वह भावुक हो गये. अमिताभ ने लिखा कि यह तसवीर मेरे मुंबई के घर प्रतीक्षा की है जब कुली की शूटिंग के दौरान जख्मी होने की वजह जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद घर लौटा था.
अमिताभ ने लिखा कि मेरे बगल में माला पहना हुआ आदमी वो शख्स है जिसने मेरी जिंदगी के लिए ऊपर वाले से दुआ की थी कि अगर मैं बच जाता हूं तो वह दौड़ते हुए मुझसे मिलने बड़ौदा से यहां आयेगा और दौड़ते हुए वापस जायेगा. इस शख्स ने ऐसा ही किया था. उसने बड़ौदा से मुंबई तक की करीब 800 किलोमीटर की दूरी दौड़ते हुए तय की और वापस दौड़ते हुए बड़ौदा गया. मैं उन सभी लोगों का शुक्र गुजार हूं जिन्होंने मेरी सलामती और मेरी जिंदगी के लिए दुआ की.