बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान कहीं भी जाते हैं सारी लाइमलाइट बटोर ले जाते हैं, ऐसे में जब उनका ही बर्थडे हो तो नजरें उनपर से कैसे हटे. जी हां बुधवार को तैमूर ने अपना पहली बर्थडे मनाया. पटौदी पैलेस रोशनी से जगमगा रही थी. सैफ अली खान और करीना कपूर ने भी अपने बेटे के जन्मदिन को खास बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. मौसी करिश्मा कपूर भी अपने बच्चों को लेकर पहले ही पटौदी पैलेस आ गई थी.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
तसवीरों में तैमूर की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. बर्थडे की ये पहली तसवीर बेहद प्यारी लग रही है. इस तसवीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उनकी तसवीरों से साफ है कि उन्हें कैमरे के सामने पोज देना आता है.

तैमूर के पहले बर्थडे का केक कुछ ऐसा था. इसे बेबी स्टाइल में ही सजाया गया था.

इस तसवीर को भी बेहद पसंद आ रहा है. तैमूर सैफ की गोद में बैठे हैं और सैफ की निगाहें करीना से हटने का नाम नहीं ले रही है.

करीना ब्लैक कलर के ड्रेस और खुले बालों में बेहद खूबूसरत लग रही हैं. वे भी तैमूर संग मस्ती करती दिख रही हैं.

करिश्मा और करीना की ये तसवीर भी बेहद खूबसूरत लग रही है.

बर्थडे पर तैमूर कितने खुश थे ये तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं.

करिश्मा के बच्चों के साथ भी तैमूर की ये तस्वीर बेहद पसंद की जा रही है.


तैमूर को गोद में लेकर सैफ ने केक कटवाया. वहीं सबका ध्यान तैमूर पर है लेकिन उनका ध्यान केक पर ही लगा हुआ है.