Advertisement
अनुष्का का लहंगा था काफी महंगा, जानिए 67 कारीगरों ने कितने दिनों में तैयार किया था इसे
हर लड़की के लिए दुल्हन बनने का पल बेहद खास होता है और इस पल को और भी खूबसूरत बनाने के लिए वह अपने लहंगे से लेकर अपनी ज्वेलरी तक हर चीज को बेहद मन से चुनती है. ऐसा ही कुछ अनुष्का शर्मा ने भी किया है जो दुल्हन के लिबास में सजी बेहद खूबसूरत […]
हर लड़की के लिए दुल्हन बनने का पल बेहद खास होता है और इस पल को और भी खूबसूरत बनाने के लिए वह अपने लहंगे से लेकर अपनी ज्वेलरी तक हर चीज को बेहद मन से चुनती है. ऐसा ही कुछ अनुष्का शर्मा ने भी किया है जो दुल्हन के लिबास में सजी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इटली में हुई इस शादी पर यूं तो लंबे समय से कई अटकलें चल रही थीं
क्या आप जानते हैं कि अनुष्का शर्मा के इस लहंगे को एक-दो नहीं पूरे 67 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है. इस शादी की सारी रस्मों के लिए अनुष्का और विराट के सारे आउटफिट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किए. वहीं अनुष्का सब्यसाची की डिजाइनर ज्वेलरी पहने हुए नजर आईं. ऐसे में सब्यसाची ने खुलासा किया है कि अनुष्का का लहंगा तैयार करने में पूरे 32 दिन लगे और इस लहंगे पर पूरे 67 कारीगरों ने काम किया है. अनुष्का शर्मा की पूरी शादी में फूलों की थीम नजर आई.
ऐसे में उनके आउटफिट तैयार करते हुए भी यह ध्यान रखा गया कि वह उनकी इस थीम से जुड़े ही नजर आएं. इसीलिए अनुष्का के लहंगे के लिए पर्ल पिंक रंग को चुना गया. लहंगे पर काफी बारीक काम किया गया है और खूबसूरत चिड़ियों और बटरफ्लाई्स को उकेरा गया है. वहीं अनुष्का इस लहंगे के साथ सब्यसांची के हैरिटेज कलेक्शन की ज्वेलरी पहने नजर आयीं.
इस ज्वेलरी को सिंडिकेट अनकट डायमंड और पिंक पर्ल और बरोक जपानी संस्कृति के मोतियों के साथ डिजाइन किया गया है. वहीं विराट ने यहां सब्यसांची द्वारा डिजाइन की गई एंबरोइडर्ड शेरवानी पहनी. दोनों ही अपनी शादी के दिन खूबसूरत लग रहे थे. बता दें कि इस जोड़ी ने सोमवार को इटली के बोर्गो फिनोचीतो (Borgo Finocchieto) रिजॉर्ट में शादी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement