17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की कार में पिछली सीट पर बैठकर एयरपोर्ट पहुंचे शाहरुख खान, उतरकर पैर छुए

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्‍ट बनकर पहुंचे थे. वापसी में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी खुद उन्‍हें एयरपोर्ट तक ड्राप करने आईं. इस दौरान सेंट्रो की पिछली सीट पर बैठे शाहरुख ने उनके पैर छू कर आशीर्वाद लिया. किंग खान के इस विनम्र स्‍वभाव को देखकर […]

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान 23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्‍ट बनकर पहुंचे थे. वापसी में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी खुद उन्‍हें एयरपोर्ट तक ड्राप करने आईं. इस दौरान सेंट्रो की पिछली सीट पर बैठे शाहरुख ने उनके पैर छू कर आशीर्वाद लिया. किंग खान के इस विनम्र स्‍वभाव को देखकर उनके फैंस गदगद हो गये. इस पूरे वाकये का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/pratap_bose/status/930841998038220800?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल शाहरुख, ममता बनर्जी को अपनी बहन की तरह मानते हैं इसीलिए महंगी कारों में घूमने के शौकीन शाहरुख ने सादगी पसंद सीएम ममता बनर्जी के साथ सेंट्रो में बैठने में हिचक नहीं की. बता दें कि शाहरुख खान को पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया गया है.

इस फिल्‍म फेस्टिवल में शाहरुख खान के अलावा महानायक अमिताभ बच्‍चन, कमल हासन, महेश भट्ट और काजोल भी पहुंचे थे. इस फेस्टिवल में शाहरुख कुछ घंटों के लिए शामिल होने पहुंचे थे. जब वे मुंबई वापस लौटने लगे तो सीएम ममता बनर्जी ने खुद मेहमान शाहरुख को सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट तक ड्रॉप करने के लिए अपनी सेंट्रो कार से गई थीं.

शाहरुख की प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे जल्‍द ही आनंद एल रॉय की आनेवाली फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में कैटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी. फिल्‍म में शाहरुख एक बौने के किरदार में दिखेंगे. तीनों स्‍टार्स की जोड़ी पहले फिल्‍म ‘जब तक है जान’ में नजर आ चुकी है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें