बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाया. इस मौके को उन्होंने अनी फैमिली के साथ, इंडस्ट्री के लोगों के साथ और मीडिया के साथ सेलीब्रेट किया. लेकिन शाहरुख की खास बात जिसकी वजह से वे लाखों लोगों के दिलों में बसते है. शाहरुख कभी अपने फैंस का दिल नहीं दुखाते. ऐसे में भला वे अपने बर्थडे के मौके उन फैंस को कैसे भूल जाते, जो घंटों उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
शाहरुख ने अपने बेटे अबराम के साथ वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. शाहरुख के चेहरे पर स्माइल थी और लोगों का हाथ-हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
शाहरुख ने इस दौरान अपनी सिग्नेचर पोज भी दिया. हर साल शाहरुख के बर्थर्ड पर 'मन्नत' के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
केक काटते शाहरुख खान.

बता दें शाहरुख़ ने जन्मदिन के खास मौके पर अलीबाग में अपने करीबी दोस्तों को पार्टी दी थी.