22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, कौन हैं दीपिका पादुकोण की ”सौतन” अनुप्रिया गोयनका ?

फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ इनदिनों सुर्खियों में हैं. फिल्‍म के भव्‍य ट्रेलर को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. हाल ही में फिल्‍म का गाना ‘घूमर’ रिलीज हुआ, जिसने भी इस गाने को देखा दीपिका पादुकोण की तारीफ किये बिना न रह सका. इस गाने में दीपिका पादुकोण की फिल्‍मी ‘सौतन’ की […]

फिल्‍ममेकर संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ इनदिनों सुर्खियों में हैं. फिल्‍म के भव्‍य ट्रेलर को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिला. हाल ही में फिल्‍म का गाना ‘घूमर’ रिलीज हुआ, जिसने भी इस गाने को देखा दीपिका पादुकोण की तारीफ किये बिना न रह सका. इस गाने में दीपिका पादुकोण की फिल्‍मी ‘सौतन’ की भी झलक देखने को मिली. फिल्‍म में उनकी भी अहम भूमिका है.

दरअसल भंसाली की ‘पद्मावती’, रानी पद्मिनी पर आधारित है. उन्‍होंने चित्‍तौड़ के राजा रावल रतन सिंह से शादी की थी. रानी पद्मिनी उनकी दूसरी पत्‍नी थीं. उनकी पहली पत्‍नी का नाम रानी नागमती था, जिनका किरदार अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका निभा रही हैं. बता दें कि मलिक मोहम्‍मद जायसी के महाकाव्‍य ‘पद्मावत’ में राजा रावल रतन सिंह के दो शादियों का जिक्र है. ‘पद्मावत’ में रानी नागमती के वियोग प्रसंग का भी खासा वर्णन है.

अनुप्रिया गोयनका पेशे से एक मॉडल और एक्‍ट्रेस हैं. अनुप्रिया का नाम उस समय सुर्खियों में आया था ज‍ब उन्‍होंने एक फिल्‍म में लेस्बियन का किरदार निभाया था. साल 2013 में उन्‍होंने तेलुगु‍ फिल्‍म ‘पोतुगाडु’ से अपने सिने करियर की शुरुआत की थी. उन्‍होंने कई एड और शॉर्ट‍ फिल्‍म में काम किया है.

उन्‍होंने ‘पाठशाला’, ‘बॉबी जासूस’, ‘ढिसूम’ और ‘डैडी’ जैसी फिल्‍मों में काम किया है. बता दें कि ‘घूमर’ गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. दीपिका के नृत्‍य के साथ-साथ उनकी खूबसूरती ने भी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है. इसी गाने में अनुप्रिया की झलक दिखी, जिसके बाद हरकोई उनके बारे में जानना चाहता है.

फिल्‍म में रणवीर सिंह अपने ‘खूंखार’ लुक को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्‍म में उनकी पत्‍नी का किरदार अदिति राव हैदरी ने निभाया है. पहली बार रणवीर निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं. फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें