29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीना खान ने साउथ एक्‍ट्रेसेस की फिगर को लेकर कर दिया ऐसा कमेंट, मिला करारा जवाब

टीवी अभिनेत्री हीना खान इनदिनों ‘बिग बॉस’ की विवादित कंटेस्‍टेंट बनती जा रही है. आये दिन वे बिग बॉस हाउस में कोई न कोई नया बखेड़ा खड़ा कर देती हैं. हाल ही में हिना ने बिग बॉस के दूसरे कंटेस्‍टेंट के साथ साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को लेकर अपना एक्‍सपीरीयंस शेयर किया. बातों-बातों में उन्‍होंने साउथ […]

टीवी अभिनेत्री हीना खान इनदिनों ‘बिग बॉस’ की विवादित कंटेस्‍टेंट बनती जा रही है. आये दिन वे बिग बॉस हाउस में कोई न कोई नया बखेड़ा खड़ा कर देती हैं. हाल ही में हिना ने बिग बॉस के दूसरे कंटेस्‍टेंट के साथ साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को लेकर अपना एक्‍सपीरीयंस शेयर किया. बातों-बातों में उन्‍होंने साउथ एक्‍ट्रेसेस की फिगर को लेकर ऐसा कमेंट दिया कि वे निशाने पर आ गयीं.

दरअसल, हीना ने कहा, उनके पास कई साउथ फिल्‍मों के ऑफर आये थे, लेकिन उन्‍होंने बस इसलिए उन फिल्‍मों को ठुकरा दिया क्‍योंकि उन्‍हें वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था. हीना ने कहा, साउथ की एक्‍ट्रेसेस थोड़ी मोटी और थुलथुली होती हैं.

यहां भी पढ़ें: प्रभास ने कर डाली ऐसी डिमांड, पीछे हट गये करण जौहर

उन्‍होंने घरवालों से बात करते हुए यह भी कहा कि साउथ फिल्‍म मेकर्स को हीरोइन की साड़ी में पेट के पास लटका हुआ फैट सही लगता है. साथ ही हीना ने यह भी बताया कि उन्‍होंने वेंक्‍टेश और महेश बाबू की सुपर डुपर हिट फिल्‍म में भी काम करने से मना कर दिया था. हालांकि इसकी वजह उन्‍होंने नहीं बताई.

बस फिर क्‍या था, हीना का ये बयान जैसे की सामने आया, साउथ की एक्‍ट्रेस हंसिका मोटवानी ने ट्विटर पर हीना को खूब खरी-खोटी सुनाई. हंसिका ने लिखा, शायद टीवी की लाडली बहू को यह पता नहीं है कि बॉलीवुड एक्‍टर्स साउथ की फिल्‍मों में काम करते हैं. हमें नीचा दिखाने की कोशिश करने लिए आपको शर्म आनी चाहिए.’

हंसिका यहीं चुप नहीं हुई उन्‍होंने एक के बाद और कई ट्वीट कर डाले. उन्‍होंने यह भी लिखा कि उन्‍हें एक साउथ एक्‍ट्रेस होने पर गर्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें