10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के बाद अक्षय कुमार के कमेंट पर भड़कीं मल्लिका दुआ

बीते कुछ दिनों से जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ सुर्खियों में छाई हुईं हैं. हाल ही में उनके पिता विनोद दुआ उस वक्‍त अक्षय कुमार पर भड़क गये, जब उन्‍होंने उनकी बेटी और कॉमेडियन मल्ल्किा दुआ के साथ एक मजाक किया. दरअसल टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मल्लिका दुआ […]

बीते कुछ दिनों से जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ सुर्खियों में छाई हुईं हैं. हाल ही में उनके पिता विनोद दुआ उस वक्‍त अक्षय कुमार पर भड़क गये, जब उन्‍होंने उनकी बेटी और कॉमेडियन मल्ल्किा दुआ के साथ एक मजाक किया. दरअसल टीवी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में मल्लिका दुआ और जाकिर खान जज के तौर पर नजर आ रहे हैं. इस शो में अक्षय कुमार भी हैं.

पिता के बाद अब मल्लिका दुआ ने भी अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए कई सारे टवीट्स कर डाले हैं. उन्‍होंने लिखा,’ यह सिर्फ अक्षय कुमार के बारे में नहीं है. बॉलीवुड के उन सभी सितारों के बारे में हैं जिन्‍हें मस्‍ती और नुकसान के बीच कोई फर्क करना नहीं आता. उन सभी सेलेब्‍स के बारे में हैंजिन्‍हें लगता है कि वह अपने साथ काम करनेवाली महिला को उनकी इजाजत के बिना कमर से पकड़ सकते हैं और घूमा सकते हैं.’

https://twitter.com/MallikaDua/status/923516926592139266?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्‍होंने आगे लिखा,’ असल में यह काम करने की जगह पर आपकी तहजीब के बारे में है चाहे वह पुरुष हो या महिला. यह इस बारे में हैं कि हम जाने-अनजाने में अपने साथ काम करने वाले को जानबूझकर, या अनजाने में असहज न महसूस कराएं.’

अपने दूसरे ट्विट में उन्‍होंने लिखा,’ क्‍या करीना कपूर कुछ नहीं बोल सकती क्‍योंकि उन्‍होंने चमेली का किरदार निभाया था? यह विद्या बालन नहीं बोल सकती क्‍योंकि उन्‍होंने द डर्टी पिक्‍चर में काम किया था. जो लोग हमें हमारे किरदारों को लेकर शर्मिंदा कर रहे हैं, ये वही लोग है जो भूपेंद्र चौबे जैसे लोगों को वैसी बातें कहने का हक देते हैं जैसा उन्‍होंने सनी लियोनी के बारे में कहा था. आपको शर्म आनी चाहिए. लेकिन भाग्‍य से आप हमें रोक नहीं सकते.’

https://twitter.com/MallikaDua/status/923513481567002624?ref_src=twsrc%5Etfw

मल्लिका ने एक और ट्वीट में अक्षय की बेटी नितारा का नाम लेते हुए लिखा,’ क्‍या यह सुपरस्‍टार अपनी बेटी के साथ भी ऐसा ही मजाक करेंगे,’नितारा जी आप बैल बजाइए, मैं आपको बजाता हूं’?. इसके बाद अंत में उन्‍होंने लिखा,’ मुझे सिर्फ इतना ही कहना था. अब आप लोग आपस में झगड़ते रहिये और इसे उछालते रहिये. मैं जीने और काम करने के लिए निकल गई हूं. बाय.’

https://twitter.com/MallikaDua/status/923529077209776130?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/MallikaDua/status/923501248942186502?ref_src=twsrc%5Etfw

खबरों के अनुसार, इस वीडियो को प्रसारित नहीं किया गया था. दरअसल मल्लिका दुआ के टीम के मेंबर श्‍याम रंगीला ने अपना मिमिक्री का वीडियो पर्सनल फेसबुक पर शेयर किया था, जिसमें अक्षय का ये कमेंट भी रिकॉर्ड था. जिसके वायरल होती ही लोगों ने मिमिक्री छोड़ अक्षय के कमेंट पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें