चेन्नई: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' अब तमिल में बनने जा रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुकी इस फिल्म में कंगना रनौत, राजकुमार राव और लीसा हेडन मुख्य भूमिका में थे. कंगना को इस फिल्म के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. फिल्म में कंगना के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. ऐसे में अब इस फिल्म को तमिल में बनाने का फैसला किया गया है. वहीं तमिल रीमेक में साउथ इंडस्ट्री का जानामाना नाम अभिनेत्री काजल अग्रवाल कंगना रनौत की भूमिका निभायेंगी.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
तमिल भाषा की इस फिल्म का नाम 'पेरिस पेरिस' है. काजल ने कहा, यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है... मैं इस टीम की बहुत आभारी हूं जो अत्यंत उत्साही, विचारों के मेल वाली और मेरे जितनी या मुझसे ज्यादा जोश वाली है, यह फिल्म बहुत चुनौतीपूर्ण है.'
कंगना से तुलना से निपटने के तरीके के बारे में पूछे जाने पर काजल ने कहा, मैं यहां किसी की जगह भरने नहीं आई हूं लेकिन मैं इसे अपनी तरह से करुंगी और मैं इसे वास्तविक कहानी के रुप में मानकर काम करुंगी. उन्होंने कहा, मैं क्वीन की थीम से बहुत प्रभावित हूं.