13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंगना-रितिक विवाद में आया नया मोड़, गुरप्रीत चड्ढा ने भेजा ”क्‍वीन” को नोटिस

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल से चले आ रहे इस मामले को लोग भूलने भी लगे थे, लेकिन इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में कंगना ने एकबार फिर अपने दिल की बात रखी तो इस विवाद को फिर हवा मिल […]

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद थमने को नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल से चले आ रहे इस मामले को लोग भूलने भी लगे थे, लेकिन इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में कंगना ने एकबार फिर अपने दिल की बात रखी तो इस विवाद को फिर हवा मिल गयी. कंगना ने आदित्‍य पंचोली से लेकर रितिक रोशन, राकेश रोशन (रितिक के पिता) और करण जौहर को आड़े हाथों लिया. आदित्‍य ने तो कंगना के इस इंटरव्‍यू पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्‍हें ‘पागल’ कह दिया. वहीं अब गुरप्रीत चड्ढा ने उन्‍हें लीगल नोटिस भेजा है.

उन्होंने रितिक के लीगल नोटिस के बाद मुंबई रीजनल की महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरप्रीत चड्ढा से संपर्क किया था. बता दें कि उस दौरान गुरप्रीत आयोग की सदस्‍य थीं. कंगना ने अपने इंटरव्‍यू में कहा था कि,’ मेरी बहन रंगोली ने महिला आयोग को फोन किया, वहां गुरप्रीत चड्ढा ने से बात हुई. पहले तो वे हाईप्रोफाइल केस देखकर खुश हो गई और कहने लगी कि हम राकेश जी (राकेश रोशन) को बतायेंगे कि कैसे कोई धमका सकता है.’ फिर कंगना ने बताया कि बाद में वे राकेश रोशन के साथ मिल गई और उन्हें चुप रहने को कहा.

गुरप्रीत ने इन आरोपों के लिए कंगना को नोटिस भेजा है. उनका कहना है कि कंगना ने इस बारे में बात जरूर की थी लेकिन कभी भी उन्‍होंने लिखित शिकायत नहीं की और न ही इस बारे में दोबारा किसी से बात की थी. उन्‍होंने यह भी कहा कि,’ कंगना की बहन रंगोली ने इस बारे में मुझसे बात की थी. मैंने उन्‍हें बताया कि इस बारे में राकेश रोशन से बात भी की. लेकिन उन्‍होंने कहा कि पहले कंगना को इस मामले में माफी मांगनी होगी.’

गुरप्रीत ने आगे बताया कि,’ मगर कंगना ने माफी मांगने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि ये मामला साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के पास है, वहीं इस मामले को देखेगा. उसके बाद रंगोली ने मेरा फोन भी नहीं उठाया. इस बारे में मैं क्‍या कर सकती हूं.’

कंगना ने अपने इंटरव्‍यू में रितिक के बारे में कहा था,’ वह रितिक से शादी करना चाहती थीं और दोनों के बीच शादी को लेकर बात भी हुई थी. कंगना के मुताबिक, दोनों के बीच संबंध भी बने. ऋतिक ने पत्नी सुजैन से तलाक के बाद उनसे शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में वह इससे मुकर गये. कंगना ने कहा, रितिक ने मुझे पागल साबित करने की कोशिश की. रितिक ने मुझे कई बार धमकी भी दी. उसने मुझे यहां तक धमकी दी कि वो मेरी तस्वीरें और वीडियो लीक कर देगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें