10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG! सलमान ने तोड़ दिया एक फैन का ”UNBREAKABLE” फोन

बॉलीवुड सुपरस्‍टार एकबार सर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वे अपनी किसी फिल्‍म को लेकर नहीं बल्कि अपने गुस्‍से को लेकर चर्चा में हैं. सलमान अपने गुस्‍से और मूड को लेकर भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक अवार्ड फंक्‍शन के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे सभी शॉक्‍ड हो गये. फिल्‍मफेयर की रिपोर्ट […]

बॉलीवुड सुपरस्‍टार एकबार सर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वे अपनी किसी फिल्‍म को लेकर नहीं बल्कि अपने गुस्‍से को लेकर चर्चा में हैं. सलमान अपने गुस्‍से और मूड को लेकर भी जाने जाते हैं. हाल ही में उन्‍होंने एक अवार्ड फंक्‍शन के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे सभी शॉक्‍ड हो गये. फिल्‍मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक अवार्ड शो के दौरान सलमान अपनी फैमिली और दोस्‍तों के साथ बात कर रहे थे. उस समय उनके पास एक फैन आया और उन्‍हें अपना ‘अनब्रेकेबल’ फोन दिखाने लगा. फैन का कहना था कि यह फोन कभी नहीं टूट सकता.

लेकिन उस फैन की बात को इग्‍नोर कर सलमान फिर अपने दोस्‍तों के साथ बातचीत करने लग गये. लेकिन वो फैन नहीं रुका और अपने फोन की खूबियां गिनाने लगा. तब सलमान ने उससे फोन लिया और जोर से जमींन पर फेंका. लेकिन फोन नहीं टूटा. सलमान ने एकबार फिर फोन को फेंका, लेकिन फोन इसबार भी नहीं टूटा. सलमान को ऐसा करता देख वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और सलमान को फोन तोड़ने के लिए चीयर करने लगी. कई कोशिशों के बाद फोन टूट ही गया.

सलमान ने फोन के टुकड़ों को उठाकर फैन को देते हुए कहा- अनब्रेकेबल फोन?. इसके बाद वहां मौजूद लोग हंसने लगे. अब उस फैन को भी सलमान के सामने शो ऑफ करने का पछतावा हो रहा होगा.

सलमान के प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो वे इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहे हैं. अली अब्‍बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और परेश रावल मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें