बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के प्रति उनके फैंस की दीवानगी अक्सर ही देखने को मिलती है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सलमान ने अपने फैंस को एक खास नसीहत दे डाली और फिर कुछ ऐसा किया जिसके लिए ‘भाईजान’ जाने जाते हैं. दरअसल, हाल ही में सलमान सुबह-सवेरे बैंडस्टैंड बांद्रा के तरफ सैर के लिए निकले थे. उनके साथ उनके दो सिक्योरिटी गार्ड्स भी थे. तभी उन्हें देखते हुए उनके कुछ फैंस उनसे सेल्फी लेने के लिए गुजारिश करने के लिए उनके पीछे भागे. लेकिन सलमान के गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया.
स्पॉटब्वॉय के अनुसार, वे सलमान को देखकर चिल्ला रहे थे कि ‘सलमान भाई, एक सेल्फी’. लेकिन गार्ड्स ने उन्हें सलमान के पास जाने नहीं दिया. जब बहुत कोशिश करने के बाद भी बात नहीं बनी तो वे वहीं बैठ गये. इसमें ज्यादातर युवा फैंस थे. लेकिन जब सलमान जॉगिंग करके लौट रहे थे, तब उन्होंने देखा कि वो लड़के बैंच पर बैठकर सिगरेट पी रहे हैं. इसके बाद जो हुआ आप भी सुन लिजिये. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खुद उनके पास गये और सुबह-सुबह ही उन्हें एक अच्छा-खासा लेक्चर दे डाला. उन्होंने कहा कि शराब और सिगरेट पीना बुरी आदत है. इससे शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है.
#BiggBoss11 में नजर आयेंगी EX ‘अंगूरी भाभी’, जानें एक एपिसोड की कितनी लेंगी फीस…!
अच्छी बात यह रही कि फैंस ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और उसी वक्त सिगरेट के पैकेट और बीयर की बोतल कूड़ेदान में फेंक दी. इसके बाद जो हुआ वह सचमुच शानदार था. ‘दबंग’ खान ने जब देखा कि फैंस ने उनकी बात इतने ध्यान से सुनी है तो खुश होकर उन्होंने खुद उनके साथ सेल्फी क्लिक की. इसीलिए तो सलमान अपने फैंस के फेवरेट है…!
बता दें कि सलमान इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आनेवाले हैं. सलमान की पिछली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी ऐसे में सभी को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही ‘टाइगर जिंदा है’ का फिलहाल क्लाइमैक्स शूट हो रहा है.