8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: जरीन खान नहीं, ”हेट स्‍टोरी 4” में नजर आयेंगी ये पंजाबी कुड़ी…

फिल्‍ममेकर विशाल पांड्या जल्‍द ही ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की अगली फिल्‍म लाने की तैयारी में हैं. यह फ्रेंचाइजी संस्‍पेंस और फीमेल लीड की बोल्‍डनेस के लिए मशहूर हैं. ‘हेट स्‍टोरी 2’ में सुरवीन चावला और ‘हेट स्‍टोरी 3’ में डेजी शाह और जरीन खान नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस सीरीज में एक नये चेहरे […]

फिल्‍ममेकर विशाल पांड्या जल्‍द ही ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की अगली फिल्‍म लाने की तैयारी में हैं. यह फ्रेंचाइजी संस्‍पेंस और फीमेल लीड की बोल्‍डनेस के लिए मशहूर हैं. ‘हेट स्‍टोरी 2’ में सुरवीन चावला और ‘हेट स्‍टोरी 3’ में डेजी शाह और जरीन खान नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस सीरीज में एक नये चेहरे को लॉन्‍च किया जा रहा है. खबरें हैं कि इस बार इस फिल्‍म में पंजाबी फिल्‍मों की एक्‍ट्रेस इहाना ढिल्‍लो नजर आ सकती हैं. पंजाबी कुड़ी इहाना इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. इहाना ने साल 2009 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.

इहाना जार्जिया और ब्रिटेन में भी मॉडलिंग कर चुकी हैं. वे डैडी कूल मुंडे फूल’ और ‘टाइगर’ जैसी पंजाबी फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. वे कई टीवी एड में नजर आ चुकी हैं. इहाना ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि वे इस फिल्‍म का हिस्‍सा है. उन्‍होंने बताया,’ जहली बार जब मुझे प्रोडक्‍शन हाउस की तरफ से फोन आया था तो मैंने इस फिल्‍म के लिए न कह दिया था क्‍योंकि मैं बोल्‍ड किरदार से डेब्‍यू फिल्‍म की शुरुआत नहीं करना चाहती थी.’

उन्‍होंने आगे‍ बताया कि टीम के साथ दूसरी बार मुलाकात करने पर जब मैंने फिल्‍म की कहानी सुनी ओर अपने किरदार के बारे में जाना तो इस फिल्‍म के लिए तुरंत हां कर दी. इहाना इस फिल्‍म में काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. ऐसी उम्‍मीद की जा रही हैं कि ‘हेट स्‍टोरी 4’ की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू हो जायेगी. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में उर्वशी रौतेला भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ सकती हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक इहाना अभिनेता मंगल ढिल्लो की बहन हैं. मंगल भले ही अब बड़े पर्दे पर नहीं नजर आ रहे हैं लेकिन वह संजय दत्त की फिल्‍म ‘खलनायक’ समेत कई फिल्मों और टीवी सीरीयल्‍स पर चर्चित रोल कर चुके हैं. साल 2012 में आई इरॉटिक थ्रिलर पर आधारित फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी’ को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्‍ट किया था. इसके बाद साल 2014 में ‘हेट स्‍टोरी 2’ और साल 2015 में आई ‘हेट स्‍टोरी 3’ को विशाल पांड्या ने डायरेक्‍ट किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें