पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें एक औरत एक छोटी सी बच्ची को बुरी तरह से डांट-फटकार कर पढ़ा रही थी और बच्ची उसे प्यार से पढ़ाने को बोल रही थी. इस वीडियो को देखकर कई लोग गुस्से में आ गये थे और लोगों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया था. यहां तक कि क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपना गुस्सा जताया था. लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल था कि ये बच्ची आखिर है कौन ? अब इस बात का खुलासा हो गया है कि इस वीडियो में दिखने वाली बच्ची कौन है.
अंग्रेजी वेबसाइट बिजनेस ऑफ सिनेमा ने खुलासा किया है कि ये बच्ची बॉलीवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी है. इस बच्ची का नाम हया है. शारिब साबरी के इंस्टाग्राम अकांउट पर इस बच्ची के कई वीडियोज अपलोड हैं, जिनमें वो कहीं नमाज पढ़ रही है तो कहीं मामा के साथ मस्ती कर रही है. ये वीडियोज शारिब ने साल 2016 में अपलोड किये थे. बता दें कि सारेगामापा में नजर आ चुके ये दोनों भाई एक जानेमाने सिंगर हैं.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए सिंगर तोशी ने कहा कि,’ विराट कोहली और शिखर धवन हमारी बच्ची के बारे में नहीं जानते हैं. हम जानते हैं वह कैसी है. हमारी फैमिली को बिल्कुल भी पता नहीं था कि यह वीडियो इतना वायरल हो जायेगा. ये वीडियो फैमिली व्हाट्सग्रुप से वायरल हुआ है जिसमें बच्ची की मां अपने पति को वीडियो के जरिये बताना चाह रही थी कि बच्ची बहुत जिद्दी हो गई है.’
उन्होंने आगे बताया कि बच्चों को नर्सरी से ही होमवर्क मिलना शुरू हो जाता है. वो जो रोना था उस वक्त के लिए था ताकि उसकी मां उसे उस वक्त खेलने जाने दें पढ़ाई न करवाये. वो अभी सिर्फ 3 साल की है. ये कोई बात नहीं. हर घर में बच्चों की अलग जिद्द होती है. बच्चे अलग-अलग तरीके के होते हैं. बच्ची बहुत जिद्दी है लेकिन हमारी लाड़ली है.
श्रीलंका दौरे वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त विराट कोहली और शिखर धवन ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए पेरेंट्स को ऐसा बर्ताव न करने की सलाह दी थी. कोहली ने लिखा था, सच ये है कि बच्चों के दर्द और गुस्से को नजरअंदाज़ किया जा रहा है. बच्चे को सिखाने के लिए अहंकार में इस कदर डूबे हुए हैं कि कुछ नज़र ही नहीं रहा है. ये बेहद दुखी करने वाली बात है. एक बच्चे को धमकाकर कुछ भी सिखाया नहीं जा सकता. ये बेहद दिल दुखाने वाला है.’
वहीं शिखर धवन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, अब तक मैंने जितने भी वीडियो देखें है उसमें यह सबसे डरवाना है और परेशान करने वाला. माता-पिता के रूप में हमारा विशेषाधिकार है कि हम अपने बच्चों को आगे बढ़ाना चाहिए, लेकिन मुझे वीडियो को देखकर काफी बुरा लगा कि महिला भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडित कर रही हैं और जल्दी से जल्दी बच्ची को गिनती सिखाना चाह रही है.’