बॉलीवुड में रोमांस के बादशाह माने जाने वाले ‘किंग खान’ शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के कारण चर्चा में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान अनुष्का के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे और यह बताने की जरूरत नहीं कि जब वे रोमांटिक डॉयलॉग बोलेंगे तो दर्शकों में कई लड़कियों के दिल धड़क रहे होंगे. शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ 1992 में आयी थी, इस फिल्म में वे दीवानों की तरह दिव्या भारती को चाहते थे, उनकी दीवानगी देख लड़कियां उनकी दीवानी थी, लड़कियों में शाहरुख का जो क्रेज उस वक्त बना वह आज भी कायम है.
शाहरुख खान अपने समय की मशहूर अभिनेत्रियों माधुरी दीक्षित, जूही चावला, काजोल, दीपिका पादुकोण और अब अनुष्का शर्मा के लिए भी बहुत खास हैं. उन्होंने जिस अभिनेत्री के साथ भी काम किया, लगा इससे बेहतर कोई जोड़ी नहीं हो सकती है. अनुष्का के साथ भी शाहरुख की जो केमेस्ट्री दिखती है लगता नहीं कि उनके उम्र में इतना फर्क है. शाहरुख हमेशा अपनी अभिनेत्रियों के लिए खास रहे हैं, शाहरुख का स्वभाव इस तरह का है कि हर अभिनेत्री उनके साथ सहज महसूस करती है.
एक बार उनकी को स्टार रहीं माधुरी दीक्षित ने कहा था कि शाहरुख बहुत बुरे डांसर हैं, लेकिन उनके पास एक करिश्मा है. माधुरी की यह बात शाहरुख पर बिलकुल फिट बैठती है. शाहरुख के पास करिश्मा है और इसी करिश्मे की बदौलत वे पिछले 25 सालों से बॉलीवुड के बेताज बादशाह हैं.
जूही चावला शाहरुख की बहुत खास दोस्त रही हैं, उन्होंने शाहरुख के व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि शाहरुख वह इंसान हैं, जिन्होंने मां की मौत के बाद मुझे संभाला था और मुझे हंसना सिखाया था. जूही का कहना है कि शाहरुख में कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा है और वे कमाल के एक्टर हैं.
काजोल और शाहरुख की पर्दे पर जो केमेस्ट्री थी वह बेमिसाल रही. काजोल ने बताया कि एक बार हम एक जनवरी को शूटिंग कर रहे थे. जब हर कोई हैंगओवर सा दिख रहा था शाहरुख फ्रेश थे और हमने शूटिंग की. लेकिन वे बहुत कम बोल रहे थे. लेकिन वे काम के प्रति पूरी तरह डेडिकेटेड हैं और हमेशा काम करने को तैयार रहते हैं.
दीपिका पादुकोण ने ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ डेब्यू किया. दीपिका शाहरुख ने काफी जूनियर भी हैं, लेकिन उनका कहना है कि शाहरुख के साथ उनका एक पर्सनल इक्वेशन है. मैं उनके साथ बहुत ही ज्यादा कम्फर्टेबल हूं.
अनुष्का शर्मा भी एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने शाहरुख के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के साथ डेब्यू किया था. अनुष्का का कहना है कि शाहरुख एक ऐसे अभिनेता हैं, जो एक माइक से भी उतनी शिद्दत से मोहब्बत कर सकते हैं, जितनी शिद्दत से वह एक सुंदर महिला से करते हैं.