कोलकाता : दिवंगत अभिनेत्री सुचित्रा सेन को फिल्मफेयर अवार्ड्स इस्ट के उद्घाटन सत्र में मरणोपरांत लाइफटाईम एचिवमेंट पुरस्कार दिया गया. शनिवार रात यहां एक रंगारंग कार्यक्रम में उनकी नातिनों-राइमा और रिया सेन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.
देवदास, आंधी, सप्तपदी और दीप जौले जे जैसी फिल्मों में काम करने वाली विख्यात अभिनेत्री सुचित्रा सेन का इस साल जनवरी में 82 साल की उम्र में निधन हो गया था. विख्यात बंगाली अभिनेत्री माधबी मुखर्जी को भी बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने लाईफटाईम एचिवमेंट पुरस्कार प्रदान किया. पूर्वी भारत की सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई प्रतिभाओं को एक पहचान देने के लिए इस साल से फिल्मफेयर ने बंगाली, ओडिया और असमी भाषाओं की फिल्मों को सम्मानित करना शुरु किया है.