19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1975 के आपातकाल की पूष्ठभूमि पर बनी अजय देवगन की फिल्म ”बादशाहो” का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड केसिंघम अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर मिलन लूथरिया हैं. यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज हो रही है. अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 1975 की इमरजेंसी… 96 घंटे… 600 किलोमीटर… ‘बादशाहो’ की आंधी जल्द आ रही है. बताया […]

बॉलीवुड केसिंघम अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के डायरेक्टर मिलन लूथरिया हैं. यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज हो रही है.

अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 1975 की इमरजेंसी… 96 घंटे… 600 किलोमीटर… ‘बादशाहो’ की आंधी जल्द आ रही है.

बताया जाता है कि अजय की इस फिल्म की कहानी का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान की इमरजेंसी के समय से लिया गया है.

गौरतलब है कि ‘बादशाहो’ फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और मिलन लूथरिया दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले ये तीनों ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ में एक साथ काम कर चुके हैं.

इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी के अलावा इलियाना डिक्रूज भी हैं. वहीं, सनी लियोनी इस फिल्म में एक स्पेशल डांस नंबर करेंगी. फिल्म के डॉयलॉग्स रजत अरोड़ा ने लिखे हैं.

बताते चलें कि ‘बादशाहो’ की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर शहर के आस-पास की गयी है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए कलाकारों का दो महीने में कई बार जोधपुर आना-जाना लगा रहा था.

अनुमति के अभाव में एक-एक बार जोधपुर और जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग को रोका भी गया. इस फिल्म की रिलीज डेट तीन बार बदली जा चुकी है. इसकी रिलीज डेट एक सितंबर 2017 तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें