23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्य, अरमान मालिक और उनकी दोनों वाइफ से है कनेक्शन

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 पर पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मलिक नए कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ले चुके हैं. इन पर एक्ट्रेस देवोलीना ने एक्स पर जमकर निशाना साधा है.

Bigg Boss OTT 3: Jio Cinema पर स्ट्रीम करने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में हर सीजन की तरह यूट्यूबर्स, इनफ्लुएंसर्स और एक्टर्स के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीजन शो में नागिन फेम पॉलोमी दास, रैपर नैजी, बॉक्सर नीरज गोयत, सना सुल्तान, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, ऐक्टर साई केतन राव नजर आएंगे. इनके अलावा पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक भी नजर आएंगी.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अरमान और उनकी पत्नियों पर किया कमेंट

अरमान मलिक बिग बॉस में अपनी दोनों पत्नियों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बिग बॉस के पहले दिन अरमान मलिक और उनकी पत्नियां शो के सेट पर नए होस्ट अनिल कपूर के सामने अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलासा करते हैं. अरमान बताते हैं कि कैसे वह पायल और कृतिका से मिले और तीनों साथ रहने लगे. वहीं, अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने बताया कि वह कृतिका के लिए किसी भी तरह की गलत धारणा नहीं रखती हैं और वह अपने बच्चों, अरमान और कृतिका के साथ खुशी से रहती हैं. जिस पर स्टार प्लस की गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ ऐसा कमेंट किया है, जिससे पूरा सोशल मीडिया हिल गया है.

Also Read Bigg Boss OTT 3 : चंद्रिका दीक्षित ने किया खुलासा, दिल्ली की सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर रोजाना करती थीं इतनी कमाई

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस पर निकाली भड़ास

देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अरमान मलिक और उनकी पत्नियों पर निशाना साधा है. जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘आपको क्या लगता है कि ये मनोरंजन है? ये बेकार की बात है. इसे हल्के में लेने की गलती न करें क्योंकि ये असल में हुआ है. मैं समझ नहीं सकती कि इस घटिया हरकत को कोई एंटरटेनमेंट कैसे कह सकता है? मुझे तो सुनकर ही बेकार लगा.’

बिग बॉस ऐसे लोगों को कैसे बुला सकता है

उन्होंने आगे लिखा है, ‘सिर्फ 6-7 दिनों में प्यार हो गया. शादी हुई और वही चीज बेस्ट फ्रेंड के साथ भी हुई. ये मेरी सोच से भी परे है. बिग बॉस ऐसे लोगों को कैसे बुला सकता है क्योंकि इस शो को बच्चे और बड़े हर कोई देखता है. इनकी कहानी नई जनरेशन को क्या बताएगी? क्या हर कोई इस तरह से एक ही छत के नीचे खुश रह सकता है.’

Also Read Bigg Boss OTT 3 : बिग बॉस में होगी बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर की एंट्री! पूजा भट्ट को कर चुके हैं डेट

वो कौन से लोग हैं, जो अरमान मलिक को फॉलो करते हैं

देवोलीना ने यह भी लिखा, ‘पता नहीं वो कौन से लोग हैं, जो अरमान मलिक को फॉलो करते हैं. बिग बॉस को न जाने क्या हो गया है कि वह ऐसे लोगों को शो में बुला रहे हैं.’

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel