Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों को कुछ नया और मसालेदार दिखा रहा है. इस बार शो का माहौल और ज्यादा गरमा गया है क्योंकि घर में एक बार फिर तान्या मित्तल और नेहल आमने-सामने आ गए हैं. पिछली बार भी नेहल और तान्या के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था, जिसके कारण सलमान खान ने नेहल की क्लास लगाई थी. कुछ दिन पहले ही नेहल को एलिमिनेट कर सीक्रेट रूम में भेजा गया था, जहां से वापस आने के बाद उन्होंने घर का पूरा माहौल बदल दिया. नेहल के आते ही पानी फेंकने वाला बर्थडे टास्क खूब सुर्खियों में रहा था. हालांकि इस बार फिर दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि घरवाले भी हैरान रह गए.
झगड़े की शुरुआत
प्रोमो में तान्या, नेहल की एक बात पर बुरी तरह भड़क जाती हैं. नेहाल ने मजाक में कहा कि “थाली में सर्व किया है”. जिस पर तान्या भड़कते हुए कहती हैं, “इसको पता है मैंने कितना स्ट्रगल किया है.” उनका ये इमोशनल लाइन झगड़े की शुरुआत बन गया. इसके बाद नेहल ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, “जिसे तुम स्ट्रगल कहती हो न, हम उसी में पैदा हुए हैं.” इस बीच अमाल मलिक ने बहस के बीच मजाक करते हुए कहा, “ये तो तीसरी क्लास की लड़ाई लग रही है.” फिर तान्या ने आगे बात खत्म करते हुए नेहल को कहा कि “मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी.” हालांकि नेहल ने तान्या पर जलन का आरोप लगा दिया. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि तान्या ने गुस्से में कहा, “मैं तेरे जैसे लेवल पर नहीं गिरती, इसी बात पर जल.” जब उन दोनों का झगड़ा शांत नहीं हुआ तो अमाल ने जोर से चिल्लाते हुए दोनों को डांट दिया, “अरे चुप रहो.” अब इस वीडियो पर फैंस अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है. कोई नेहल का समर्थन कर रहा है, तो कोई तान्या मित्तल को सही बता रहा है. हालांकि आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए बहुत दिलचस्प होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के सामने नीलम गिरी ने अमाल मलिक के साथ किया फ्लर्ट, कह दिया – ‘I Love You’

