Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का गेम हर दिन के साथ और भी ज्यादा मजेदार होता जा रहा है. घर में हाल ही में नई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री हुई है. उनके आने से रोमांच काफी ज्यादा बढ़ गया है. जहां ज्यादातर घरवाले उनकी एंट्री से बिल्कुल भी परेशान नहीं दिखे, वहीं तान्या मित्तल ने अजीबो-गरीब शक्ल बनाया. अब मेकर्स की ओर से नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें मालती ने तान्या को पूल में धक्का दिया. जिसके बाद वह फूट फूटकर रोने लगी.
मालती चाहर ने तान्या मित्तल को स्विमिंग पूल में दिया धक्का
बिग बॉस 19 के नए एपिसोड में, बिग बॉस की ओर से नॉमिनेशन टास्क शुरू किया जाता है, जिसमें घर को भूतिया हाउस के रूप में बदला गया है. नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि मालती ने तान्या मित्तल का नाम लिया और उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया. इस घटना के बाद तान्या फूट फूटकर रोने लगी. जिसके बाद तुंरत मालती मे पूछा कि वह रो क्यों रो रही हैं. तान्या ने तुरंत जवाब दिया, “मैं तुमसे नाराज नहीं हूं.” फिर मालती कहती हैं, “जितना रोना है रो लो, अगर मुझे दोबारा ऐसा करना पड़ा तो मैं तुम्हें फिर पूल में धक्का दूंगी.”
मालती ने तान्या के गेम को किया डिकोड
टास्क खत्म होने के बाद, मालती गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी के साथ बैठकर तान्या के गेम को डिस्कस कर रही थी. उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि तान्या सिर्फ साड़ी ही पहनती हैं. जब उन्हें पता चला कि टास्क में पूल में जाना है, तो वह साड़ी पहनकर आ गई और ओवरएक्टिंग करने लगी. उन्हें बस महत्व चाहिए. तुम लोग क्या बात करते रहते हो, सबकुछ देखो.” अभी तक बिग बॉस से अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और नतालिया आउट हो चुके हैं.

