Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इन दिनों अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में है. दोनों की बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर फैंस इन दोनों को ‘अभिनूर’ नाम से बुला रहे हैं और इनके क्लिप्स खूब वायरल हो रहे हैं. इसी बीच, अशनूर के पैरेंट्स ने दोनों के रिश्ते और अभिषेक की एक्स-वाइफ से जुड़े मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पेरेंट्स को पसंद है अभिषेक
शो में अशनूर हमेशा अभिषेक का सपोर्ट करती दिखती हैं, चाहे टास्क की बात हो या बहस की. वहीं अभिषेक भी उन्हें हर वक्त प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं. फैंस का कहना है कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. लेकिन अशनूर के पैरेंट्स ने इन अफवाहों पर कहा, “अभिषेक और उसकी एक्स-वाइफ के बीच क्या हुआ, वो हमें नहीं पता और उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. अशनूर और अभिषेक दोनों दिल्ली से हैं और हमें तो बस इतना दिखता है कि वो दोनों सच्चे दोस्त हैं. उनके बीच की बॉन्डिंग काफी प्योर और ईमानदार लगती है.”
अभिषेक पर लगा धोखा देने का आरोप
अशनूर की मां ने आगे बताया कि उन्होंने शो के एक और एक्स-कंटेस्टेंट आवेज दरबार से पूछा था कि क्या सच में बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को बुली किया जाता है. इस पर आवेज ने कहा कि “हां, बुली तो होता है, बल्कि जितना दिखाया जाता है उससे भी ज्यादा.” बता दें, कि अभिषेक की शादी साल 2017 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंपनी सेक्रेटरी अकांक्षा जिंदल से हुई थी. लेकिन 2020 में दोनों का तलाक हो गया. अकांक्षा ने अभिषेक पर धोखा देने के आरोप लगाया था. अब जब अभिषेक की नजदीकियां अशनूर से बढ़ी हैं, तो फैंस के बीच फिर से चर्चा तेज हो गई है.
अशनूर ने अभिषेक को बताया अच्छा दोस्त
शो में एक एपिसोड में नेहा और बसीर ने अशनूर से पूछा कि वह अभिषेक को डेट क्यों नहीं कर रही, जबकि दोनों के बीच इतनी अच्छी केमिस्ट्री है. इस पर अशनूर ने साफ जवाब दिया, “मैं अभिषेक को हमेशा एक अच्छे दोस्त की तरह देखती हूं. वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है, इससे ज्यादा कुछ नहीं.” नेहा ने मजाक में कहा कि कई बार प्लैटोनिक फ्रेंडशिप भी प्यार में बदल जाती हैं. लेकिन अभिषेक ने भी वहीं बात दोहराई कि वह अशनूर के साथ अपनी दोस्ती को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते. वह अशनूर को अपनी जिंदगी की बहुत खास दोस्त मानते हैं और उनकी इज्जत करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती में आई दरार, नीलम गिरी ने भी बनाई दूरी

