Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में कई लोगों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. शुरुआत से ही तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती अभी तक अच्छी चल रही है. हालांकि बीच में अमाल और तान्या की भी बॉन्डिंग देखने को मिली थी, जब अमाल की तबियत खराब थी. दोनों की विडियोज भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही थी, जिससे सभी उनको दोस्त से आगे देखना चाहते थे. लेकिन अब तान्या ने अमाल से दूरी बना ली है. हाल ही में शो के नए प्रोमो में नीलम और तान्या ने अमाल से दूर रहने का फैसला कर लिया है.
लड़कियां चिपकी रहती है अमाल से
प्रोमो में नीलम ने तान्या को कहा, ‘शहबाज इंटरव्यू ले रहा था, तो अमाल से पूछा कि ‘आपको क्या लगता है आपके सामने लड़कियां आपसे चिपकी रहती है? आपको कैसा लगता है?’ तो अमाल ने इगो के साथ जवाब दिया कि ‘लड़कियां सब छिपकली की तरह चिपकी रहती है, मुझे नहीं फर्क पड़ता है.’ नीलम ने आगे कहा, ‘मैंने बोला कैसे इंसान हो तुमलोग? तुमलोग को ये भी नहीं पता कि कौन तुम्हारे साथ मजाक कर रहा है या सच में चिपका हुआ है. मैंने कुछ नहीं बोला, मेरे मन में था ये चीज. भाई तुमलोग का तो अलग ही चल रहा है.’
अमाल से अब दूर रहूंगी…
इसपर तान्या ने रिएक्ट किया कि ‘तुमने देखा होगा कि मैं दूर रहती हूं अब, अमाल से भी दूर रहती हूं.’ तो नीलम ने कहा, ‘मैं भी अब दूर रहूंगी, क्योंकि क्या है न कि जैसे तुम खाना खा कर साथ बैठ रही थी और जो भी कर रहे थे. तो गलत तरीके से सबने सोचा. अगर मैं सीधा मजाक करती हूं तो वो और ज्यादा गलत हो जायेगा. इसीलिए अब मुझे नहीं करना है.’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर ने घर में आते ही तान्या मित्तल को दिया बड़ा झटका, कहा- तुमने मिनी स्कर्ट पहनी है’

