ePaper

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती में आई दरार, नीलम गिरी ने भी बनाई दूरी

7 Oct, 2025 9:47 am
विज्ञापन
Bigg Boss 19

नीलम और तान्या ने बनाई अमाल से दूरी, फोटो - इंस्टाग्राम

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में जहां कुछ रिश्ते बनते दिख रहे थे, अब वहीं रिश्तों में दूरी आ गई है. हाल ही में शो के नए प्रोमो में नीलम और तान्या ने अमाल मलिक से दूरी बनाने की बात कही है क्योंकि अमाल का बिहेवियर अब उनदोनों को पसंद नहीं आ रहा है.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में कई लोगों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है. शुरुआत से ही तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती अभी तक अच्छी चल रही है. हालांकि बीच में अमाल और तान्या की भी बॉन्डिंग देखने को मिली थी, जब अमाल की तबियत खराब थी. दोनों की विडियोज भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही थी, जिससे सभी उनको दोस्त से आगे देखना चाहते थे. लेकिन अब तान्या ने अमाल से दूरी बना ली है. हाल ही में शो के नए प्रोमो में नीलम और तान्या ने अमाल से दूर रहने का फैसला कर लिया है.  

लड़कियां चिपकी रहती है अमाल से

प्रोमो में नीलम ने तान्या को कहा, ‘शहबाज इंटरव्यू ले रहा था, तो अमाल से पूछा कि ‘आपको क्या लगता है आपके सामने लड़कियां आपसे चिपकी रहती है? आपको कैसा लगता है?’ तो अमाल ने इगो के साथ जवाब दिया कि ‘लड़कियां सब छिपकली की तरह चिपकी रहती है, मुझे नहीं फर्क पड़ता है.’ नीलम ने आगे कहा, ‘मैंने बोला कैसे इंसान हो तुमलोग? तुमलोग को ये भी नहीं पता कि कौन तुम्हारे साथ मजाक कर रहा है या सच में चिपका हुआ है. मैंने कुछ नहीं बोला, मेरे मन में था ये चीज. भाई तुमलोग का तो अलग ही चल रहा है.’ 

अमाल से अब दूर रहूंगी…

इसपर तान्या ने रिएक्ट किया कि ‘तुमने देखा होगा कि मैं दूर रहती हूं अब, अमाल से भी दूर रहती हूं.’ तो नीलम ने कहा, ‘मैं भी अब दूर रहूंगी, क्योंकि क्या है न कि जैसे तुम खाना खा कर साथ बैठ रही थी और जो भी कर रहे थे. तो गलत तरीके से सबने सोचा. अगर मैं सीधा मजाक करती हूं तो वो और ज्यादा गलत हो जायेगा. इसीलिए अब मुझे नहीं करना है.’ 

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 9-10 October 2025: ओटीटी प्लेटफार्म पर इस हफ्ते लगेगा मेला, त्योहारों में अपने वीकेंड को इन शानदार फिल्मों से बनाएं खास

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मालती चहर ने घर में आते ही तान्या मित्तल को दिया बड़ा झटका, कहा- तुमने मिनी स्कर्ट पहनी है’

विज्ञापन
Shreya Sharma

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें