Bigg Boss 19: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में है. शो के कंटेस्टेंट्स हर रोज दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए किसी न किसी विवाद या ड्रामा में शामिल हो रहे हैं. हर दिन घर के अंदर झगड़े और कहासुनी देखने को मिल रही है. बीते शनिवार को हुए ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को जमकर डांटा, जिनमें घर की नई कैप्टन फरहाना भट्ट का नाम भी शामिल था.
फरहाना का विवादित थप्पड़
दरअसल, बीते दिनों फरहाना भट्ट ने कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा को थप्पड़ मार दिया था. इस घटना पर घरवाले काफी शॉक्ड हुए, लेकिन शहबाज ने इसे हंसते हुए हल्के में लिया. इस घटना ने न सिर्फ घर के अंदर हलचल मचा दी बल्कि वीकेंड के वार पर सलमान खान ने भी इस पर विस्तार से बात की.
सलमान की कड़ी चेतावनी
वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा, “मैंने देखा कि फरहाना ने काफी जोर से मारा. शहबाज ने इसका मुद्दा नहीं बनाया और तुरंत मूव ऑन कर लिया. अगर ये किसी और के साथ होता तो बड़ा मुद्दा बनता और आपको घर से बेघर होना पड़ता. लेकिन शहबाज ने दोस्ती के नाते आपको बचाया, वरना बुरा होता.”
चर्चे में शहबाज
शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस में काफी चर्चा में रही. हालांकि वह प्रीमियर वाले दिन आने वाले थे, लेकिन मृदुल तिवारी को ज्यादा वोट मिलने की वजह से शहबाज उस समय शो का हिस्सा नहीं बन सके. सलमान खान अक्सर वीकेंड का वार में शहबाज की तारीफ करते दिखाई देते हैं, वहीं मृदुल को अपना खेल बदलने की नसीहत देते हैं.
इस घटना ने बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड वार को और भी दिलचस्प बना दिया. फैंस अब अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर फरहाना और शहबाज के बीच होने वाले ड्रामे के लिए.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: हर्ष गुजराल का तान्या मित्तल पर तंज– “आपके आने से देश की GDP गिर गई”, लगातार की बेइज्जती

