BB 19 PROMO: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में दूसरे हफ्ते का वीकेंड का वार काफी ड्रामेटिक रहा. इस बार कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ, लेकिन घर में एंट्री हुई एक नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की—शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए प्रोमो में घर के किचन का एक तगड़ा झगड़ा दिखाया गया है, जहां अब तक अच्छे रिश्ते में दिखने वाली कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल आमने-सामने आ जाती हैं. आइए बताते हैं प्रोमो में आगे क्या कुछ होता है.
यहां देखें प्रोमो-
किचन में भिंडी से शुरू हुआ बवाल
प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या भिंडी काट रही होती हैं और उसमें से कीड़ा देखकर कहती हैं कि उन्होंने पहली बार ऐसा देखा है. इस पर कुनिका तुरंत जवाब देती हैं, “थोड़ा और किचन में रहोगी, बहुत कुछ सीखोगी.”
कुनिका की यह बात तान्या को नागवार गुजरती है और वो पलटकर कहती हैं, “आपका सारा वुमन इम्पावरमेंट रसोई से क्यों शुरू होता है? अगर किसी को खाना बनाना नहीं आता तो क्या उनकी मां ने संस्कार नहीं दिए? आप सीरियस स्टेटमेंट देते हो कि डैडीज प्रिंसेस बनना छोड़ो.” इसके बाद कुनिका भी चुप नहीं रहतीं और तान्या पर आरोप लगाती हैं कि वो हमेशा किचन में पहली बार काम करने की बातें कहकर दूसरों को छोटा दिखाने की कोशिश करती हैं. तान्या भी पीछे नहीं हटतीं और कहती हैं, “आने दो नॉमिनेशन, फिर बताऊंगी तबीयत से.”
वीकेंड का वार की खास बातें
- होस्ट सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई, खासकर फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा की.
- गौरव खन्ना को सलमान ने एक्टिव रहने की नसीहत दी.
- ‘बिग बॉस 17’ के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी शो में पहुंचे और सभी कंटेस्टेंट्स को मजेदार अंदाज में रोस्ट किया.
- ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी स्टेज पर नजर आईं और अपने भाई शहबाज बादशाह को घर में बतौर वाइल्ड कार्ड लेकर आईं.
अब देखना होगा कि शहबाज की एंट्री और कुनिका-तान्या के झगड़े से बिग बॉस का माहौल कितना गरमाता है.

