Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 24 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. हालांकि, पिछले कुछ सीजन्स की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है और कई लोगों ने इसे बोरिंग तक कहना शुरू कर दिया है. अब शो के प्रोडक्शन हाउस के COO ऋषि नेगी ने शो की नई थीम और तुलना पर खुलकर बात की है.
बिग बॉस 19 की थीम– “घरवालों की सरकार”
बिग बॉस 19 की थीम इस बार पूरी तरह पॉलिटिक्स पर आधारित होगी. इसे “घरवालों की सरकार” नाम दिया गया है. घर के अंदर कंटेस्टेंट्स राजनीति की तरह खेलेंगे और टास्क्स भी इसी थीम के इर्द-गिर्द रहेंगे.
ऋषि नेगी के मुताबिक, शो पर अक्सर स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. कंटेस्टेंट्स को 105 दिनों तक पूरी स्वतंत्रता दी जाती है और वे खुद अपने फैसले लेते हैं. बस उन्हें टास्क और फीडबैक दिए जाते हैं, जो सलमान खान के जरिए पहुंचते हैं. इस बार का पॉलिटिकल सेटअप दर्शकों को लोकतांत्रिक माहौल का अनुभव कराएगा, जिससे शो और ज्यादा रियल लगेगा.
क्या बिग बॉस 13 की बराबरी कर पाएगा BB19?
जब उनसे पूछा गया कि क्या बिग बॉस 19 उतना हिट हो सकता है जितना आइकॉनिक बिग बॉस 13 रहा था, तो ऋषि नेगी ने कहा, “सीजन 13 खास था क्योंकि उस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, आसिम रियाज और शेफाली जैसे कंटेस्टेंट्स थे. उस कास्टिंग का मिक्स परफेक्ट था.”
उन्होंने आगे कहा कि बिग बॉस 19 के लिए भी कास्टिंग नए नजरिए से की गई है. इस बार केवल कॉन्ट्रोवर्सी या फैन फॉलोइंग पर फोकस नहीं किया गया, बल्कि ऐसे कैरेक्टर्स को चुना गया है जो घर के अंदर अलग तरह की एनर्जी और एंटरटेनमेंट लेकर आएंगे.
ऋषि नेगी का मानना है कि यह सीजन पिछले कुछ सीजन्स से कहीं ज्यादा बड़ा और सफल साबित होगा.
यह भी पढ़ें: War 2 vs Coolie Box Office Day 11: ऋतिक रोशन या रजनीकांत? 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भरी और किसे मिली शिकस्त

