Bigg Boss 19: पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 के घर में सलमान खान ने गौरव खन्ना को कड़ी चेतावनी दी थी. इस क्लास ने गौरव पर गहरा असर किया और अब वह फिर से गेम में फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. घर में सुस्ती के बाद अब वह न सिर्फ पार्टिसिपेट कर रहे हैं बल्कि कैमरे पर भी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.
नॉमिनेशन और वेकअप कॉल
पिछले वीकेंड का वार गौरव के लिए एक तरह का वेकअप कॉल साबित हुआ. नॉमिनेशन लिस्ट में फिर से उनका नाम आने के बाद वह ज्यादा एक्टिव हो गए. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह जल्द ही घर के नए कप्तान के रूप में नजर आएंगे.
कैप्टन्सी टास्क और कंटेंडर्स
हाल ही में बिग बॉस हाउस में कैप्टन्सी चुनने के लिए एक टास्क आयोजित किया गया. इस टास्क में फरहाना भट, अभिषेक बजाज, आवेज, गौरव खन्ना और कुनिका सदानंद ने भाग लिया. टास्क में नेहल की अहम भूमिका रही. टास्क के अंत में गौरव खन्ना और फरहाना भट फाइनल कैप्टन्सी कंटेंडर्स के रूप में बचे हैं.
आगे का मोड़
अब घर के दर्शक और फैंस यह देख रहे हैं कि कौन होगा नया कप्तान. गौरव खन्ना की वापसी और सक्रियता ने घर में नया रोमांच बढ़ा दिया है. सलमान खान की क्लास के बाद उनका यह कमबैक उन्हें गेम में मजबूत स्थिति दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बसीर ने अभिषेक को कहा ‘फ्लॉप’, घर में मचा हाई-वोल्टेज ड्रामा
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने किया बड़ा दावा, आवेज दरबार के 2.5 करोड़ फॉलोअर्स को बताया फेक

