21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19 Nomination: पहले हफ्ते में इन 7 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, कौन होगा बेघर

Bigg Boss 19 Nomination: बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है, जिसमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली और तान्या मित्तल शामिल हैं. ये स्टार्स पहले दिन से ही अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट दे रहे हैं. अब इस वीक का पहला नॉमिनेशन हो गया है. आइये जानते हैं किसपर तलवार लटकी है.

Bigg Boss 19 Nomination: बिग बॉस 19 अभी शुरू ही हुआ है कि घर के अंदर कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. तीखी झड़पों से लेकर चतुर रणनीतियों तक, प्रतियोगी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हर कोई सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहता है. हाल ही में शो में पहला नॉमिनेशन टॉस्क हुआ. जिसमें 7 प्रतियोगी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए.

ये कंटेस्टेंट घर से बेघर होने के लिए हुए नॉमिनेट

इसी बीच घर में इस सीजन का पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ. बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. जिसमें अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोजेक और प्रणित मोरे का नाम शामिल है.

एलिमिनेट नहीं हुई फरहाना

बिग बॉस 19 का यह सीजन लोकतंत्र के सिद्धांत पर बेस्ड है. इसी को ध्यान में रखते हुए, बिग बॉस ने घरवालों को यह तय करने का अधिकार दिया कि उनमें से कौन पहले घर से बाहर जाए. काफी विचार-विमर्श और तनातनी के बाद, घरवालों ने फरहाना भट्ट को शो से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी के रूप में चुना. हालांकि, बिग बॉस फरहाना को चुपके से सीक्रेट रूम में लेकर गए.

तान्या और अशनूर में हुई लड़ाई

बिग बॉस 19 के प्रोमो में, तान्या को अशनूर पर ‘उनके साथ बदतमीजी’ करने के लिए अपना आपा खोते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने उनके प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया और उन्हें ‘बदतमीज’ भी कहा. उन्होंने कहा, “मुझे अशनूर बहुत बदतमीज लगी. वह बिना किसी कारण के मुझसे झगड़ा कर रही है. मैं उससे 10 साल बड़ी हूं. वह मुझसे बहुत एटीट्यूड से बात करती है.”

यह भी पढ़ें- Nishaanchi: अनुराग कश्यप ने खोला ‘निशानची’ के टाइटल का राज, कहा- पहले बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel