Bigg Boss 19: इन दिनों फैमिली वीक में घर का माहौल बहुत भावुक, मजेदार और हल्का नजर आ रहा है. कंटेस्टेंट्स अपने घरवालों को देखकर बहुत सुकून महसूस कर रहे है और उनकी खुशी फैंस को भी खुश कर रही है. इसी बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फरहाना की मां घर में आती है. घर में आते ही कुछ पल बहुत भावुक रहे, लेकिन उन्होंने बाद में सबके साथ बहुत मस्ती की. फरहाना की मां ने खुद को गौरव का फैन बताया और अमाल मलिक के फरहाना की शिकायत करने पर मजेदार जवाब दिया, जिसे सुन कर सभी लोटपोट हो गए.
घर में लगे हंसी के ठहाके
प्रोमो में फरहाना की मां जब घर में आती है तो फरहाना उनके पैर पकड़ कर रोने लगती है. यह पल इतना इमोशनल लगता है कि कोई अपने आंसू को रोक नहीं पाता है. इसके बाद जब माहौल शांत हुआ तब फरहाना की मां गौरव खन्ना के पास जाकर कहती है, ‘मैं आपकी सबसे बड़ी फैन.’ तब गौरव कहते है, ‘ये बात आप फरहाना के तरफ बोलिए जरा.’ तब उसकी मां बोलती है, ‘इसको थोड़ी न पता है कि टीवी क्या है.’ इसके बाद सभी हंसने लगते है और फरहाना बोलती है मेरी मां मुझे ही रोस्ट करने आई है. हालांकि प्रोमो यही खत्म नहीं हुआ. इसके बाद अमाल उनके पास जाते है और कहते है, ‘माफ करना पर इसकी जुबान बहुत लंबी है.’ ये सुनने के बाद जो फरहाना की मां ने कहा वो सबके लिए शॉकिंग और मजेदार था. उन्होंने अमाल को कहा, ‘आपसे थोड़ी छोटी है.’ सभी लोग ये सुनकर तालियां बजाने लगते है और उनकी तारीफ करने लगते है. यह प्रोमों फैंस के लिए भी बहुत मजेदार रहा है.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar: फिल्म में अपने किरदार और लुक को लेकर आर माधवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अपने होंठ को पतला बनाकर रखना पड़ा’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: घर से बाहर आने के बाद रिश्तों को लेकर बसीर अली ने खोले घरवालों के राज, अमाल-शहबाज को बताया सच्चा दोस्त

