12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: घरवालों के साथ झगड़े के बाद कैप्टन मृदुल का छलका दर्द, कहा- ‘इन लोगों ने मुझे कमजोर कर दिया है’

Bigg Boss 19: इन दिनों घर का माहौल बहुत गर्म और इमोशनल बना हुआ है. अभिषेक और अशनूर को नॉमिनेशन से बचाने के बाद पूरा घर नॉमिनेट हो गया है और सभी सदस्य कैप्टन मृदुल के इस फैसले से बहुत नाराज है. साथ ही मृदुल को खरी-खोटी सुना रहे है, जिस वजह से मृदुल फूट-फूट कर रोने लगे.

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के घर में हर दिन कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस बार शो का माहौल तब गरम हो गया, जब कैप्टन मृदुल तिवारी अपने फैसले की वजह से बाकी कंटेस्टेंट्स के निशाने पर आ गए. इतना ही नहीं, मृदुल को सभी सदस्यों ने बहुत सुनाया और उनके फैसले को लेकर कई सवाल किया. जिसके बाद मृदुल पूरी तरह टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे.

कप्तान के फैसले से भड़के घरवाले

बता दें, हाल ही में मृदुल ने अभिषेक और अशनूर को नॉमिनेशन से बचा लिया. लेकिन इस फैसले की वजह से बाकी सभी कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए, जिसके बाद सभी मृदुल के खिलाफ हो गए. तान्या, कुनिका और कई सदस्य मृदुल से नाराज होकर अपने काम को करना छोड़ दिया. हालांकि, मृदुल ने किसी से बहस किए बिना खुद ही सारे काम किए, चाहे गार्डन साफ करना हो, बर्तन धोना या किचन का काम. उनके साथ गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और प्रणीत मोरे जैसे दोस्त खड़े नजर आए.

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

मुझे कमजोर बना दिया…

प्रोमो में मृदुल तिवारी भावुक होकर रोते हुए कहते दिखते हैं, “अरे इतना कमजोर कर दिया है इन लोगों ने मुझे 2-3 दिन में. सुबह उठता हूं, पूरा गार्डन साफ करता हूं, बर्तन धोता हूं, कोई कहे आटा लगा दे तो वो भी कर देता हूं. सबसे रिक्वेस्ट करता हूं, पर अब दिल टूट गया है.” उन्होंने आगे कहा कि कप्तानी मिलने के बाद लोग उन्हें “कमजोर इंसान” कहने लगे हैं, जो उन्हें अंदर तक तोड़ गया है. उन्होंने कुनिका से भी हाथ जोड़कर कहा, “इतना मत करो मेरे साथ.”

दोस्तों ने दिया सहारा

जब मृदुल टूट गए, तब शहबाज बादशाह और मालती चहर ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया और समझाने की कोशिश की. वहीं, प्रणीत मोरे और अभिषेक बजाज ने फरहाना को उनके बर्ताव पर फटकार लगाई. प्रणीत ने पूछा, “क्या तुम्हें दूसरों की भावनाओं की कोई परवाह नहीं?” जबकि अभिषेक ने कहा, “जब तुम कप्तान थी, तब क्या मैंने ऐसा बर्ताव किया था?”

ये भी पढ़ें: Harshvardhan Rane: ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद फिर साथ आयेंगे मिलाप जवेरी और हर्षवर्धन राणे? इंस्टाग्राम पोस्ट कर दिया बड़ा हिंट

ये भी पढ़ें: Trending Movies on Netflix: एक्शन से लेकर हॉरर तक, नेटफ्लिक्स पर कई हफ्तों से बवाल काट रही ये धमाकेदार फिल्में, देखें लिस्ट

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel