Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन राणे इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सफलता को लेकर खूब चर्चा में हैं. मिलाप जवेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने करीब 8 दिनों में 49.34 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को भी फैंस ने बहुत पसंद किया है. इसी बीच यह खबर सामने आई है कि हर्षवर्धन अपने फैंस को एक्शन से भरपूर तोहफा देने वाले हैं. वह जल्द ही डायरेक्टर मिलाप जवेरी के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं.
इंस्टाग्राम पर दिया हिंट
हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मुझे मिलाप सर की स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है, अगर वो कोई कहानी देंगे तो मैं बिना सोचे साइन कर दूंगा.” इस पर मिलाप जवेरी ने भी तुरंत रिप्लाई किया – “मैंने तो ऑफर दे दिया है मेरे दोस्त! और जवाब तो ‘हां’ ही रहेगा.” दोनों के बीच यह बातचीत देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. माना जा रहा है कि यह पोस्ट दरअसल उनकी नई फिल्म की घोषणा थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का नाम ‘मेसी’ हो सकता है.
हर्षवर्धन की आने वाली फिल्में
‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद, इन दोनों की यह दूसरी फिल्म होगी. अब नई फिल्म में वह एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. हर्षवर्धन के पास कई और बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें एकता कपूर की आने वाली गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए भी अप्रोच किया गया है. यह फिल्म एक ऐसे क्राइम यूनिवर्स का हिस्सा होगी. इसके अलावा, हर्षवर्धन ने हाल ही में निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म ‘सिला’ की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म वियतनाम में शूट की गई है और इसमें उनके साथ सादिया खातिब नजर आएंगी.

