13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Trending Movies on Netflix: एक्शन से लेकर हॉरर तक, नेटफ्लिक्स पर कई हफ्तों से बवाल काट रही ये धमाकेदार फिल्में, देखें लिस्ट

Trending Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की ट्रेंडिंग फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. हर फिल्म अपने अनोखे कंटेंट और शानदार स्टारकास्ट की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही है. अगर आप कुछ नया और एंटरटेनिंग देखना चाहते हैं, तो ये लिस्ट अक्टूबर के इस आखिरी हफ्ते के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी.

Trending Movies on Netflix: अक्टूबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर एंटरटेनमेंट का तड़का लग चुका है. रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और एक्शन से भरी ये फिल्में दर्शकों के बीच छा गई है. अगर आप वीकेंड पर कुछ मजेदार और दिलचस्प देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स की ये ट्रेंडिंग फिल्में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होंगी. तो चलिए, इन फिल्मों के साथ इस आखिरी हफ्ते को शानदार बनाते है.

They Call Him Og (2025)

यह तेलुगु एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें पवन कल्याण एक शक्तिशाली गैंग्स्टर “ओजी” के रूप में लौटते हैं. एक दशक बाद उन्होंने अपने पुराने दुश्मन से बदला लेने की ठानी है. फिल्म में बड़े अभिनय, हाई-क्लास एक्शन और ग्लैमरस सेटिंग है. अगर आप ब्लॉकबस्टर मसालेदार मनोरंजन चाहते हैं, तो यह देख सकते हैं.

Vash Level 2 (2025)

यह गुजराती भाषा की हॉरर-सस्पेंस फिल्म है, जो 2023 की सफल फिल्म का सीक्वल है. फिल्म डर-भरी कहानी, रहस्यों और सुपरनैचुरल घटनाओं पर आधारित है. दर्शकों ने इसे इस सीजन को अच्छी फिल्मों में माना है. अगर आप इस तरह का डरावना अनुभव चाह रहे हैं जो थोड़ा अलग हो, तो यह फिल्म आपके लिए है.

A House of Dynamite (2025)

यह अमेरिकन राजनीतिक-थ्रिलर फिल्म है जिसे Kathryn Bigelow ने निर्देशित किया है. कहानी में एक मिसाइल हमले के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया दिखाई गई है. फिल्म बहुत तनावपूर्ण और समय-समय पर सस्पेंस से भरी है. अगर आपको सोचने-वाली फिल्में पसंद हैं, तो यह चुन सकते हैं.

Greater Kalesh (2025)

यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें मुख्य किरदार में Ahsaas Channa हैं. कहानी दिखाती है कि कैसे एक युवा लड़की की घर लौटने पर पुराने विवाद और राज खुलते हैं और परिवार को अपनी गलतफहमियों से जूझना पड़ता है. यह हल्की-फुल्की, टिक-टॉक की तरह देखने की फिल्म है, जो एक बार देखने लायक है.

The Elixir (2025)

यह इंडोनेशियाई जोंबी हॉरर फिल्म है जिसे Kimo Stamboel ने निर्देशित किया है. इसमें एक परिवार की ओर से चलाए जा रहे जड़ी-बूटी के बिजनेस से शुरू होकर एक गांव में जोंबी प्रकोप फैल जाता है. अगर आप हॉरर और ज़ॉम्बी की थ्रिल चाहते हैं, तो इसे ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: छठी मैया की भक्ति में डूबी अक्षरा सिंह की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

ये भी पढ़ें: Baahubali The Epic Advance Booking: ‘बाहुबली द एपिक’ ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही थिएटर्स में लगी भीड़, एडवांस बुकिंग में हुई करोड़ों की बारिश

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel