12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, अशनूर कौर का बढ़ा टेंपर, देखें VIDEO

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का घर किसी अखाड़े से कम नहीं है. जहां कई सदस्य एक दूसरे के साथ नजर आते है, तो वहीं कुछ सदस्य एक दूसरे पर तीखा वार करते है. हाल ही में गौरव खन्ना और अमाल मलिक की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है, जिससे दर्शकों को एक नया मसाला मिल गया है.

Bigg Boss 19: बिग बॉस का घर हमेशा अपने विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरता है. जहां कई बार ग्रुप बनते नजर आते है, तो कहीं कोई अपने ही ग्रुप में एक-दूसरे पर तीखा वार करते नजर आते है. इसी बीच बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में एक नया मसाला देखने को मिला है, जहां गौरव खन्ना बहुत ही गुस्से में नजर आते है और उनकी अमाल से जबरदस्त लड़ाई होती है. इस झगड़े की वजह सिर्फ नॉमिनेशन है, जहां अमाल के डिसीजन पर गौरव बहुत भड़कते हुए उनसे लड़ाई करते है. हालांकि इसमें अशनूर कौर का भी पारा चढ़ता हुआ दिखा.

गौरव और अमाल की भिड़ंत

गौरव खन्ना ने अमाल को कहा, ‘अमाल, आज भी आपके पास कोई भी वैलिड रीजन नहीं है.’ तो अमाल ने जवाब दिया, ‘आपने दो प्वाइंट पूछे, तो मैंने कोई भी दो निकाले.’ इसके बाद गौरव ने भड़कते हुए कहा, ‘तुम मेरे से भिड़े तो नॉमिनेट करो न, किसी के रिश्ते की वजह से कर रहे हो, तो तुम गलत हो.’ इसके बाद गौरव ने प्रणीत और अशनूर के सामने कहा, ‘वो ग्रुप ये नहीं सोचता कि मैं बेवकूफ की तरह दिखूंगा. ये एक ग्रुप की तरह खेलते है और यही हमारे ग्रुप का मिसिंग प्वाइंट है.’ बात यही खत्म नहीं हुई. 

अशनूर कौर का बढ़ा टेंपर

गौरव ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं डर लगता नॉमिनेशन से, मैंने जो सोचा, वो मैंने किया.’ इसके बाद अशनूर ने प्रणीत को कहा, ‘थोड़ा-थोड़ा टेंपर चढ़ रहा है प्रणीत, ज्यादा हो रहा है अभी. उनके हिसाब से नहीं चलूंगी.’ फिर प्रोमो के लास्ट में गौरव ने कहा, ‘बातें करते है फ्रंटफुट की.’ इस झगड़े के बाद घर का माहौल बहुत गर्म दिखा और सभी सदस्य बहुत टेंशन में और डिस्टर्ब दिखे.

ये भी पढ़ें: Dhanteras Special Bhojpuri Song: धनतेरस पर अमृता दीक्षित ने की पति से फरमाइश, इंटरनेट पर वायरल हो रहा ‘झुमका दिलादो पिया’ गाना

ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली से पहले समर सिंह के नए गाने ने बिखेरा जलवा, फैंस के बीच बवाल मचा रहा ‘धन लेके’

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel