Bigg Boss 19: बिग बॉस का घर हमेशा अपने विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरता है. जहां कई बार ग्रुप बनते नजर आते है, तो कहीं कोई अपने ही ग्रुप में एक-दूसरे पर तीखा वार करते नजर आते है. इसी बीच बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में एक नया मसाला देखने को मिला है, जहां गौरव खन्ना बहुत ही गुस्से में नजर आते है और उनकी अमाल से जबरदस्त लड़ाई होती है. इस झगड़े की वजह सिर्फ नॉमिनेशन है, जहां अमाल के डिसीजन पर गौरव बहुत भड़कते हुए उनसे लड़ाई करते है. हालांकि इसमें अशनूर कौर का भी पारा चढ़ता हुआ दिखा.
गौरव और अमाल की भिड़ंत
गौरव खन्ना ने अमाल को कहा, ‘अमाल, आज भी आपके पास कोई भी वैलिड रीजन नहीं है.’ तो अमाल ने जवाब दिया, ‘आपने दो प्वाइंट पूछे, तो मैंने कोई भी दो निकाले.’ इसके बाद गौरव ने भड़कते हुए कहा, ‘तुम मेरे से भिड़े तो नॉमिनेट करो न, किसी के रिश्ते की वजह से कर रहे हो, तो तुम गलत हो.’ इसके बाद गौरव ने प्रणीत और अशनूर के सामने कहा, ‘वो ग्रुप ये नहीं सोचता कि मैं बेवकूफ की तरह दिखूंगा. ये एक ग्रुप की तरह खेलते है और यही हमारे ग्रुप का मिसिंग प्वाइंट है.’ बात यही खत्म नहीं हुई.
अशनूर कौर का बढ़ा टेंपर
गौरव ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं डर लगता नॉमिनेशन से, मैंने जो सोचा, वो मैंने किया.’ इसके बाद अशनूर ने प्रणीत को कहा, ‘थोड़ा-थोड़ा टेंपर चढ़ रहा है प्रणीत, ज्यादा हो रहा है अभी. उनके हिसाब से नहीं चलूंगी.’ फिर प्रोमो के लास्ट में गौरव ने कहा, ‘बातें करते है फ्रंटफुट की.’ इस झगड़े के बाद घर का माहौल बहुत गर्म दिखा और सभी सदस्य बहुत टेंशन में और डिस्टर्ब दिखे.
ये भी पढ़ें: Diwali Special Bhojpuri Song: दिवाली से पहले समर सिंह के नए गाने ने बिखेरा जलवा, फैंस के बीच बवाल मचा रहा ‘धन लेके’

