Bigg Boss 19: इस हफ्ते बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार बहुत शानदार रहा. यूट्यूबर फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल की एंट्री से बिग बॉस हाउस में चार चांद लग गए. हर्ष और अभिषेक के आते ही वीकेंड का वार में हंसी के ठहाके और रोस्टिंग शुरू हो गई. हर्ष गुजराल ने अपने कॉमेडियन स्टाइल में कई कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया. वहीं जब बारी आई फुकरा इंसान की, तो उन्होंने सबसे पहले तान्या मित्तल के अमीरी के किस्सों को रिपीट किया और फिर उनकी बेज्जती की.
फुकरा इंसान ने की तान्या-शहबाज की बेज्जती
फुकरा इंसान ने आते ही कहा, ‘तान्या ने हम सब को बताया था कि उसके जो बिस्किट है वो लंदन से आते है, उसकी दाल बोकारा से आते है और उनकी जो बातें है वो सारी की सारी पनवाड़ी से आते है. इतना सारा चूना एक साथ, इतना सारा उसके अलावा कहीं नहीं मिलेगा’. इसके बाद फुकरा ने शहबाज को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘शहबाज भाई मुझे एक बात पूछनी है कि जब आपकी अभिषेक के साथ लड़ाई हुई थी. अभिषेक भाई अंडे अपने पास रखते है क्योंकि उनकी बॉडी और एब्स है, तो उनको जरूरत है इसकी. लेकिन आप अंडे क्यों चुराते हो?’. शहबाज ने उनका जवाब दिया कि ‘मैंने अंडे कब चुराए’. फिर अभिषेक ने हंसते हुए शहबाज को कहा, ‘वो तो अपनी बॉडी के लिए अंडे रखते है, लेकिन आपको कहीं ये डर तो नहीं कि सब अंडे उठा उठा कर आपको मारेंगे इसीलिए पहले ही छिपा लेता हूं.’ इसके बाद सभी बहुत हंसने लगे और ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Rise And Fall: ‘आपके अंदर थोड़ी भी इंसानियत नहीं है’, रोते हुए कीकू शारदा ने आदित्य नारायण को लगाई फटकार

