Bigg Boss 18 Mid Week Elimination: सलमान खान का शो बिग बॉस 18 हर दिन के साथ मजेदार और धमाकेदार होता जा रहा है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि ईशा सिंह घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं. वहीं तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एडेन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा की एंट्री भी हुई, जिन्होंने घर में आते ही अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के दौरान ऐलान किया था कि जिस वाइल्ड कार्ड ने अब तक घर में कोई भी रिश्ते नहीं बनाए हैं. उन्हें मिड वीक एलिमिनेशन में बेघर कर दिया जाएगा.
बिग बॉस 18 के घर से अदिति मिस्त्री हुई आउट?
बिग बॉस 18 का एक प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें बिग बॉस घर के तीनों वाइल्डकार्ड को बुलाते हैं. वहीं घरवालों को बताना होता है कि कौन इस घर में रहने के लायक है और किसे बाहर जाना चाहिए. जहां करण एडेन रोज को बचाते हैं. वहीं ईशा यामिनी का नाम लेती हैं. अब बिग बॉस तक के ट्वीट के मुताबिक अदिति मिस्त्री घर से एलिमिनेट हो गई हैं.
अदिति मिस्त्री को विवियन ने कही थी ये बात
अदिति मिस्त्री ने हाल ही में गलत कारणों से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. जहां वह बिकनी पहनकर बाहर आई. ये मंजर देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया. उन्होंने अविनाश का शर्ट तक फाड़ा. इसके अलावा विवियन को गुदगुदी करने की कोशिश की. जिसके बाद एक्टर ने उन्हें ये हरकत दोबारा नहीं करने की हिदायत दी. अभी तक अदिति बीबी हाउस में किसी से दोस्ती नहीं कर पाई हैं और घर के कोने में ही चुपचाप बैठी रहती हैं.
Also Read- Bigg Boss 18 Video: टाइम गॉड बनते ही ईशा ने दोस्ती रखी साइड, विवियन-अविनाश बोले- गलत लड़की को…
Also Read: Bigg Boss 18 Winner: ये कंटेस्टेंट बनेगा बिग बॉस 18 का विनर, ऐलिस कौशिक ने किया रिवील