Who is Anjali Raghav: मशहूर हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बीच हाल ही में विवाद हुआ था. जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खयां बटोरी थी. दरअसल दोनों स्टार्स का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पवन, अंजलि को बिना इजाजत मंच पर छूते नजर आए. इस हंगामें के बाद सिंगर ने अपनी नाराजगी दिखाई. जिसके बाद पॉवर स्टार ने उनसे माफी मांगी. ऐसे में आइये जानते हैं हरियाणवी सिंगर के बारे में.
कौन हैं हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव?
अंजलि राघव एक पॉपुलर हरियाणवी सिंगर हैं, जिन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ म्यूजिक वीडियो में काम किया है. उनके हिट सॉन्ग में ‘सैंडल’, ‘चुटकी बजाना छोड़’, ‘बाबू आला राजदूत’, ‘मैडम नाचे नाचे’ और ‘एतवार की हॉलिडे’ शामिल हैं. अंजलि ने टीवी सीरियल ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ में भी काम किया है.
अर्जुन कपूर-सोनाक्षी सिन्हा संग काम कर चुकी हैं अंजलि राघव
अंजलि राघव हरियाणवी इंडस्ट्री का पॉपुलर फेस है. उन्होंने अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म तेवर से बॉलीवुड में कदम रखा था. मूवी में उनका किरदार भले ही छोटा था, लेकिन दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ गया.
घटना के बाद भोजपुरी सिनेमा छोड़ना
पवन सिंह संग विवाद के बाद अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें कहा कि वह “बहुत परेशान” हैं और घटना के बाद उन्हें रोने का मन कर रहा था. उन्होंने आगे कहा कि वह “किसी भी लड़की को उसकी अनुमति के बिना छूने” का सपोर्ट नहीं करतीं और इसे “बहुत गलत” बताया. उन्होंने कहा था, “मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी, कलाकार हूं, तो नई चीजें ट्राई करने का मन करता है, लेकिन मैं हरियाणा में खुश हूं.”

