Bhojpuri Song Ladki Deewani: भोजपुरी इंडस्ट्री के चहेते सिंगर नीलकमल सिंह अक्सर अपने गानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. कुछ महीने पहले नीलकमल ने एक गाना ‘लड़की दीवानी’ रिलीज किया था, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस सनी लियोनी नजर आई थी. ये गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर हिट हो गया था. इस गाने पर अबतक 129 मिलियन व्यूज आ गए हैं. अगर आपने इस गाने का वीडियो नहीं देखा है, तो फ्रिक मत कीजिए. ‘लड़की दीवानी’ का वीडियो आप यहां देख सकते हैं.
सनी लियोनी का भोजपुरी गाना ‘लड़की दीवानी’ का वीडियो यहां देखें –
जानें ‘लड़की दीवानी’ गाने के बारे में
‘लड़की दीवानी’ गाना टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. ये गाना 18 मार्च 2025 को रिलीज किया गया था. वीडियो में नीलकमल के साथ सनी लियोनी है और इसे गाया भी नीलकमल ने ही है. सनी कभी लाल तो कभी पीली साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत दिख रही है. उनका किलर अंदाज आपको भी दीवाना बना देगा. जबकि नलीकमल भी बेहद स्टाइलिश लुक में दिखे हैं. गाने के खूबसूरत बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है और म्यूजिक आर जय कांग ने दिया है. गाने पर अबतक 129,236,113 व्यूज आए हैं और ये बढ़ता ही जा रहा है.
यूजर्स के कमेंट्स
गाने पर अबतक खूब सारे कमेंट्स आए है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, लड़की दीवानी गाना मेरे लिए ऑक्सीजन की तरह है. इस गाने के लिए नील कमल सिंह जी को धन्यवाद. एक यूजर ने लिखा, क्या लिरिक्स और आवाज है. जियो नीलकमल भैया गरदा उड़ा दिए. एक यूजर ने लिखा, असली स्टार नीलकमल सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के. एक यूजर ने लिखा, नीलकमल का डांस बहुत अच्छा लगा और सनी लियोन का भी डांस बहुत ही अच्छा था. एक यूजर ने लिखा, नीलकमल भैया आपकी आवाज और म्यूजिक कमाल का है, बार-बार सुनने का मन करता है.

