Bhojpuri Song: रिलीज होते ही वायरल हुआ भोजपुरी गाना ‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’, सपना चौहान के ठुमकों ने बढ़ाया तापमान

गाना ‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’, फोटो- इंस्टाग्राम
Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’ रिलीज हो गया है. सॉन्ग में अंशुमान सिंह राजपूत और खूबसूरत एक्ट्रेस सपना चौहान ने काम किया है. गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर अंशुमान सिंह राजपूत और खूबसूरत अदाकारा सपना चौहान का नया गाना ‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’ रिलीज हो गया है. ये सॉन्ग रितु रमन फिल्म प्रोडक्शन ने बनाया है. वीडियो में अंशुमान और सपना की केमिस्ट्री दर्शकों को भा रही है. दोनों के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स काफी जबरदस्त है. सपना के लटके-झटकों पर फैंस अपना दिल हार जाएंगे.
‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’ गाना हुआ रिलीज
‘सटावा जनी राइफल करेजवा पर’ गाना रितु रमन फिल्म प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. सॉन्ग को साजन बाबू और पूनीता प्रिया ने गाया है. इसका म्यूजिक ट्यून हिट्स ने दिया है, जो काफी आकर्षक है. सॉन्ग के रचनाकार धीरज दीवाना है जिन्होंने बेहतरीन गाना लिखा है. वीडियो का निर्देशन राहुल झा और जीतेन्द्र जीटू जिट्ज़ ने किया है. एडिटिंग और विजुअल इफेक्ट्स पंकज सॉ ने दिया है और इसके पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. वीडियो में सपना के किलर मूव्स काफी शानदार है.
देखें गाने का पूरा वीडियो यहां पर
यूजर्स बोले- बेहतरीन गाना
गाने पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, बवाल गाना. एक यूजर ने लिखा, गरदा भाई गाना ट्रेंडिग में आ जाएगा. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट सपना चौहान. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग ऑफ द ईयर. एक यूजर ने लिखा, झक्कास वीडियो सॉन्ग.
अंशुमान सिंह ने गाने को लेकर क्या कहा?
अंशुमान सिंह ने कहा कि यह गाना उनके दिल के बेहद करीब है और इसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने हर एक फ्रेम में अपनी पूरी ऊर्जा और सच्चाई के साथ अभिनय किया है. उन्होंने बताया कि “सटावा जनी राइफल करेजवा पर” एक एंटरटेनिंग और रोमांटिक फील लिए हुए गाना है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सपना चौहान के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों का मिल रहा प्यार उनके लिए प्रेरणा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




