Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज में ‘पातर पियऊ छापा ना हरदिया’ रिलीज, लहंगे और खुले बालों में सोना पांडे ने बढ़ाया पारा

शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना पातर पियऊ छापा ना हरदिया, फोटो- यूट्यूब
Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘पातर पियऊ छापा ना हरदिया’ Yashi Films पर रिलीज हो गया है. छोटू लाल यादव और सोना पांडे की रोमांटिक केमिस्ट्री और मजेदार कहानी ने गाने को खास बना दिया है.
Shilpi Raj New Bhojpuri Song Patar Piyau Chhapa Na Hardiya: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की सुपरहिट सिंगर शिल्पी राज की आवाज में एक नया भोजपुरी गाना ‘पातर पियऊ छापा ना हरदिया’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. यह गाना Yashi Films के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है.
गाने के म्यूजिक वीडियो में छोटू लाल यादव और सोना पांडे नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री, शानदार डांस मूव्स और दमदार एक्सप्रेशन गाने को और भी एंटरटेनिंग बना देते हैं. आइए इसकी खासियत बताते हैं.
गाने की कहानी ने जीता दिल
शिल्पी राज की सुरीली आवाज में गाए इस गाने की कहानी काफी मजेदार है. वीडियो में सोना पांडे के पति उनसे पूछते हैं कि इतनी प्यारी शकल पर उदासी क्यों छाई हुई है. इस पर सोना मायूसी के साथ बताती हैं कि उनकी कमर में दर्द है, जो बढ़ता ही जा रहा है.
इसके बाद वह अपने पतले-पातर पति से हल्दी छापने की गुजारिश करती हैं, ताकि उन्हें आराम मिल सके. इसी मजेदार नोक-झोंक और देसी अंदाज़ ने गाने को खास बना दिया है.
म्यूजिक और लिरिक्स ने बढ़ाया मजा
गाने का म्यूजिक और बोल दोनों ही बेहद शानदार और मजेदार हैं. यह गाना डीजे या स्पीकर पर बजते ही लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. रिलीज के बाद से ही फैंस गाने पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की भरमार है.

सोना पांडे की खूबसूरती ने लूटी महफिल
म्यूजिक वीडियो में सोना पांडे को लहंगे और खुले बालों में देखा जा सकता है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. उनके एक्सप्रेशन गाने की जान हैं, वहीं ऑन-स्क्रीन पति के साथ उनकी केमिस्ट्री वीडियो को और भी मजेदार बना देती है.
गाने की पूरी टीम
- गायिका: शिल्पी राज
- स्टार कास्ट: छोटू लाल यादव
- फीमेल लीड: सोना पांडे
- गीत: के.के. चौधरी
- संगीत: जेड राकेश विश्वकर्मा
- लेबल: यशी फिल्म्स
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




