23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Cinema पर रवि किशन का बेबाक बयान, बोले- अश्लीलता से बाहर…

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा ने उन्हें पहचान दी, अब वह इसकी गरिमा लौटाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री से अश्लीलता बाहर करने पर भी बात की है.

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार और सांसद रवि किशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह मृणाल ठाकुर और अजय देवगन के साथ नजर आएंगे. लेकिन इस बीच उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर जो बयान दिया है, वो हर सिनेप्रेमी को सोचने पर मजबूर करता है.

“भोजपुरी ने मुझे पहचान दी”

अमर उजाला से बातचीत में रवि किशन ने कहा, “मुझ पर भोजपुरी सिनेमा का बहुत बड़ा अहसान है. इसी इंडस्ट्री ने मुझे सुपरस्टार बनाया, मुझे एक पहचान दी. अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इसके लिए कुछ करूं. मेरे लिए यह सिर्फ एक काम की जगह नहीं, बल्कि मेरी पहचान और आत्मसम्मान का जरिया है.”

अश्लीलता पर जताई नाराजगी

रवि किशन ने यह भी कहा कि आज की भोजपुरी फिल्मों में जिस तरह की अश्लीलता दिखाई जा रही है, वह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, “भोजपुरी सिनेमा आज बहुत नीचे चला गया है। मैं चाहता हूं कि यह फिर से अपनी गरिमा को वापस पाए.”

कैसी होनी चाहिए भोजपुरी इंडस्ट्री?

रवि किशन का मानना है कि भोजपुरी सिनेमा को अब सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे गंभीर कहानियों, सांस्कृतिक मूल्यों और समाज को जोड़ने वाले विषयों के साथ आगे आना होगा. वह बोले, “अश्लीलता से बाहर आकर अगर हम अच्छी कहानियां लाएं, तो लोग गर्व से कहेंगे, ‘ये है असली भोजपुरी सिनेमा’.”

‘सन ऑफ सरदार 2’ के बारे में…

सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन के अलावा संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म 25 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़े: Saiyaara की एडवांस बुकिंग में हुई बल्ले-बल्ले, तो सलमान खान ने कर डाला यह काम, बोले- उनके माता-पिता…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel