भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पावर स्टार का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में पवन सिंह एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बिना उनकी कंसेंट के छूते नजर आए थे. इसे लेकर इंटरनेट पर काफी हंगामा हुआ. अजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की अनाउंसमेंट कर दी थी. जिसके बाद एक्टर ने उनसे माफी मांगी और अंजलि ने उन्हें माफ कर दिया. दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उनके पोस्ट के अनुसार एक्टर उनके कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे. अब ज्योति ने बताया कि उन्होंने ऐसा पोस्ट क्यों किया.
ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर किया रिएक्ट
ज्योति सिंह से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट क्यों किया. इसपर पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम काफी समय से उन्हें मैसेज और कॉल कर रहे थे, लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे थे. हमारे पास उनसे बात करने का कोई और तरीका नहीं था इसलिए हमने सोशल मीडिया का सहारा लिया. हम सोशल मीडिया के जरिए उनसे बात करना चाहते हैं. उन्हें मेरे मैसेज का जवाब देना चाहिए और मेरी कॉल उठानी चाहिए.”
ज्योति सिंह ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?
ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह संग अपनी एक फोटो पोस्ट की थी. फोटो में एक्टर ज्योति की मांग में सिंदूर लगाते दिखे थे. इसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा. मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई, छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा. लेकिन आपने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को. पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आपसे मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आपने नही दिया. दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं. मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं.’
यह भी पढ़ें– अरविंद अकेला के गाने पर आम्रपाली दुबे की कातिलाना अदाएं देख फैंस हुए फिदा, VIDEO हुआ वायरल

