Pawan Singh Fear: भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अशनीर ग्रोवर की ओर से होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो राइज एंड फॉल में धमाकेदार एंट्री करके फैंस को चौंका दिया. एक्टर अपने देसी लुक और बोलने के अंदाज से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. रियालिटी शो में उनकी और आकृति नेगी की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसी बीच एक एपिसोड में पावर स्टार ने कहा कि उन्हें फ्लाइट में जाने से काफी डर लगता है.
पवन सिंह को इस चीज से लगता है बेहद डर
राइज एंड फॉल के एक एपिसोड में भोजपुरी स्टार ने खुलासा किया कि उन्हें फ्लाइट से बहुत डर लगता है. पवन सिंह ने बताया, ”कम से कम मैंने 5 करोड़ की फ्लाइट टिकट मैंने अपने डर के कारण कैंसिल करवा दी होगी. जी हां 5 करोड़ का नुकसान हो चुका है. मान लीजिए मेरी कहीं की टिकट है और एयरपोर्ट जाते हुए मौसम खराब हो गया, या तेज बारिश होने लगी, तो मेरी गाड़ी घर की ओर चली जाती है, मैं टिकट को तुरंत कैंसिल कर देता हूं. यही नहीं एयरपोर्ट पर भी बैठा रहता हूं और फ्लाइट मिस हो जाती है. ऐसे तो मैंने 500 से ज्यादा बार किया है.”
राइज एंड फॉल में ये स्टार्स मचा रहे हैं धमाल
“रूलर्स वर्सेज वर्कर” के थीम पर बेस्ड रियलिटी शो में कई बड़े स्टार्स शामिल हुए हैं. पवन सिंह के अलावा, इस लिस्ट में कीकू शारदा, अरबाज पटेल, आदित्य नारायण, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित, नूरिन शा, बाली, आरुष भोला, अर्जुन बिजलानी, संगीता फोगट, अनाया बांगर, आहना कुमारा और कुब्रा सैत शामिल हैं.
अंजलि संग पवन सिंह का हुआ था विवाद
राइज एंड फॉल में पवन सिंह की एंट्री से पहले उनका अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ विवाद हुआ था. अंजलि ने स्टार पर उनकी कमर छूने के व्यवहार की निंदा की थी और ऐलान किया था कि उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.

