Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और हरियाणवी डांसर-एक्ट्रेस अंजलि राघव इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान पवन सिंह ने अंजलि की कमर पर हाथ रख दिया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. बढ़ते विवाद के बाद पवन सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसे अंजलि ने स्वीकार करते हुए कहा कि अब वह इस मामले को खत्म करना चाहती हैं. लेकिन इस पूरे विवाद के बीच लोगों की दिलचस्पी अंजलि राघव को लेकर बढ़ गई है. तो आइए जानते हैं उनके बारे में –
संघर्षों से घिरा रहा अंजलि का बचपन
अंजलि राघव हरियाणवी डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है. हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ काफी संघर्षों से भरी रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंजलि जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं, तभी उनके पिता की दोनों किडनी फेल हो गई थीं और उनका निधन हो गया. सिर्फ छह महीने बाद उनकी मां भी इस दुनिया से चली गईं.
माता-पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी अंजलि पर आ गई थी. मजबूरी में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. इसी कमाई से वह अपने परिवार का खर्च चलाने लगीं.
अंजलि राघव का हरियाणवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर
बचपन से ही अंजलि को डांस और सिंगिंग का शौक था. 26 साल की उम्र में उन्होंने पहला लाइव डांस परफॉर्म किया. इसके बाद उन्हें बेस्ट फीमेल मॉडल हरियाणा का खिताब भी मिल चुका है. सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री ही नहीं, बल्कि अंजलि बॉलीवुड में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘तेवर’ में एक छोटा रोल किया था. इसके अलावा वह टीवी सीरियल ‘कैरी – रिश्ता खट्टा मीठा’ में भी नजर आ चुकी हैं.
पवन सिंह के साथ इस गाने में आईं नजर
हाल ही में वह पवन सिंह के साथ भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘सइंया सेवा करे’ में दिखी थीं. लेकिन विवाद के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.

