Khesari Lal Yadav New Song Tuhu Roabu Rani: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘तुहु रोअबू रानी’ आज रिलीज हो गया. ये एक सैड सॉन्ग है, जिसमे खेसारी लाल के साथ आर्या बंसल नजर आ रही है. गाने के रिलीज को लेकर ट्रेंडिंग स्टार ने कल ही जानकारी फैंस को दे दी थी. अब सॉन्ग रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. वीडियो में एक्टर काफी दुखी लग रहे हैं और अपनी गर्लफ्रेंड से मिले धोखे से बुरी तरह टूट जाते हैं.
खेसारी लाल को उसकी गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा
भोजपुरी गाना ‘तुहु रोअबू रानी’ जीएमजे – ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन – भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ. गाने में दिखाया गया कि खेसारी लाल यादव अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर जाते हैं. वहां जाकर खेसारी उसे किसी और लड़के की बाहों में देखते हैं. ये देखकर खेसारी का दिल बहुत दुखता है. वह जहां भी जाते हैं वहां पर उसे अपनी गर्लफ्रेंड की याद आती है. उन्हें लगता है कि ऐसा क्यों उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड ने किया. जबकि वीडियो के आखिरी में दिखाया जाता है कि वह लड़का उस लड़की को छोड़ कर चला जाता है और उसे थप्पड़ भी मारता है. उस लड़की को याद आता है कि खेसारी ने उसे बहुत प्यार से रखा था, लेकिन उसने ही उसका दिल तोड़ दिया.
गाने का वीडियो
जानें गाने के बारे में
गाना ‘तुहु रोअबू रानी’ को खेसारी लाल यादव ने गाया है. गाने को किशनकांत जी ने लिखा है. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा है और कंपोजर सनी पांडे है. खेसारी और आर्या बंसल की जोड़ी अच्छी लग रही है. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा है. गाने पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, लेबल इसको बोलते है अपने ट्रेडिंग स्टार का. एक यूजर ने लिखा, गाना बवाल है. एक यूजर ने लिखा, भैया के गाने के सामने सब फेल है.

